Chhattisgarh

धर्म नगरी कोतबा भी राम भक्ति से है सराबोर, मुख्य मार्ग को झंडा तोरण प्रवेश द्वार एवं फ्लैक्स से सजाया गया है

धर्म नगरी कोतबा भी राम भक्ति से है सराबोर, मुख्य मार्ग को झंडा तोरण प्रवेश द्वार एवं फ्लैक्स से सजाया गया है

कोतबा गोल्डी साहू ! 

 

*ऐतिहासिक छड़ को यादगार बनाने हजारों की संख्या में सड़क के दोनों ओर दीप उत्सव की भी तैयारी कर ली गई है। मनाया जायेगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव। कोतबा में भगवान श्री राम चंद्र जी के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भव्य एवं दिव्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं प्रातः 9:00 बजे से ही पूजन भजन कीर्तन प्रारंभ होगी 11:00 बजे से 1:00 बजे तक अयोध्या से प्रोजेक्टर के माध्यम से जुड़कर के पूजा पाठ होगी अखंड राम कीर्तन भी होगी तत्पश्चाप भव्य झांकी नगर भ्रमण के लिए निकलेगी जिसमें आसपास से एवं दूरस्थ क्षेत्र के बाजा गाजा के साथ तथा संत गहिरा गुरु संत समाज के भक्तजनों के द्वारा राम चरित मानस के चौपाइयों के साथ अखंड कीर्तन पाठ जयघोष के साथ होगी। राम लखन जानकी एवं हनुमान जी के प्रतीकात्मक स्वरूप में नन्हे बाल कलाकार नगर भ्रमण के लिए तैयार हैं और सायंकाल हजारों की संख्या में दीप उत्सव का कार्यक्रम दक्षिण मुखी संकट मोचन हनुमान मंदिर कोतबा में रखा गया है तथा विशाल भंडारा प्रसाद नगर वासियों के लिए क्षेत्र वासियों के लिए प्रसाद स्वरूप रखा गया है भक्ती मय कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए नगर के जनप्रतिनिधि एवं दक्षिण मुखी संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति के सभी सदस्य , बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, महिला बहनें, एवं दुर्गा वाहिनी की सदस्य गण दिन रात मेहनत कर रहे हैं । विजय शर्मा ने बताया की कोतबा धर्म नगरी है और इतने बड़े महोत्सव दिवस को कोतबा में नहीं मनाया जाए ऐसा हो नहीं सकता ,कोतबा के सभी मंदिरों में दीप उत्सव हवन पूजन ,भजन, अखंड रामायण, राम नाम मंत्र जाप कीर्तन आदि कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं पूरा नगर राममय हो गया है समस्त राम भक्तों को नगर वासियों को श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की बहुत-बहुत हार्दिक बधाई के साथ मंगलमय शुभकामनाएं देते हैं। समूचा नगर को सजाया जा रहा है इसी भव्यता एवं दिव्यता के साथ आनंद व हर्षोल्लास से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।*neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!