Chhattisgarh

पालीडीह में सड़क निर्माण में लगे हाइवा के चालक ने बिजली के खम्बा में मारी ठोकर,वाहन पलटने के वक्त तीन लोग बाल बाल बचे   

पालीडीह में सड़क निर्माण में लगे हाइवा के चालक ने बिजली के खम्बा में मारी ठोकर,वाहन पलटने के वक्त तीन लोग बाल बाल बचे

  

पत्थलगाँव । पत्थलगांव के समीप निर्माणाधीन भारतमाला सड़क की ठेका कंपनी  के हाइवा चालक ने शराब में धुत होकर बिजली के खंभे में ठोकर मारकर खेत मे पलट गया. इस हादसे में सड़क से गुजर रहे तीन लोग बाल बाल बच गए. हालांकि नशे में धुत चालक हाइवा के नीचे दब गया जहां राहगीरों मदद से सकुशल हाइवा से निकाला गया है । घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के पालीडीह का है । जहां पंगसुवा से पालीडीह जा रही एक तेज रफ्तार हाइवा क्रमांक संख्या CG 15 DM 5634 बेकाबू होकर बिजली खम्बा में जोरदार ठोकर मार दी. वही रास्ते से गुजर रहे पालीडीह के तीन युवक बाल बाल बच गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन चालक तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन को चला रहा था. जहां मोड़ के पास वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे वाहन सड़क के नीचे खेत मे पलट गई. वही वाहन के नीचे चालक दब गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक ने नशे में धुत था. उसे काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया है । घटना में हाइवा का आगे का हिस्सा को नुकसान पहुंचा है। हादसे के कारण चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने बताया जा रहा है । हादसे के दौरान ट्रक चालक आंशिक रूप से घायल हुआ है। जबकि बिजली के खंभे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाइवा चालक तेज व लापरवाही पूर्वक चला रहा था जिससे चालक हाइवा से नियंत्रण खो बैठा जिसके चलते यह हादसा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!