मंगल भवन की बाउंड्री वाल जमीन को सुरक्षित करने के बजाए अतिक्रमण को दे रहा बढ़ावा
मंगल भवन की बाउंड्री वाल जमीन को सुरक्षित करने के बजाए अतिक्रमण को दे रहा बढ़ावा
पत्थलगांव। पत्थलगांव के पुरानी बस्ती स्थित मंगल भवन के सामने निर्माणाधीन बाउंड्री वाल को लेकर सवाल खड़े होने शुरू हो गए है, दरअसल मंगल भवन जिस शासकीय जमीन में निर्मित है उक्त जमीन समस्त को बाउंड्री वाल से घेराव कर यहां हो रहे बेजा कब्जा को बचाने की कवायद के रूप देखा जा रहा था ।लेकिन यहां निर्माणाधीन बाउंड्री वाल के बाहर भी शासकीय जमीन बच रही है जिससे यहां फिर से अतिक्रमण होने की ओर बढ़ावा देने की बात कही जा रही है।बता दे कि मंगल भवन के पास सरकारी जमीन में खोदे गए बोरिंग को भी बाउंड्री वाल से बाहर छोड़ दिया जाना कई सवालों को संदेह दे रहा है।