अटल जयंती पर मनाया सुशासन दिवस: जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा- वाजपेयी ने प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए किए कई अहम कार्य
अटल जयंती पर मनाया सुशासन दिवस: जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा- वाजपेयी ने प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए किए कई अहम कार्य
जशपुर। कांसाबेल के शान्ति नगर अटल चौक मे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती को सुशासन दिवस के रूप मे मनाया गया ।इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के उपलब्धि के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए कई अहम कार्य किए। जिनकी आज भी लोग सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि वाजपेयी कवि होने के साथ-साथ प्रखर वक्ता भी थे। ऐसे में हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को अलग राज्य का दर्ज देना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शुभारंभ कर गांव-गांव तक सड़कों का जाल बिछाने जैसे अनेकों जनहित के कार्यों को स्व अटल बिहारी वाजपेई जी ने ही लागु किया। इस कार्यक्रम मे कांसाबेल मंडल अध्यक्ष गणेश जैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मपाल अग्रवाल, वरिष्ठ नेता सुभाष अग्रवाल ,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष केशव पांडे ,युवा मोर्चा जिला मंत्री घनश्याम अग्रवाल , अंशु जैन अरविंद स्वर्णकार , ग्राम पंचायत के सरपंच शांतनु गर्ग, सोशल मिडिया गणेश गुप्ता एवं मण्डल के अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।