बाईक से पेट्रोल चुराया फिर उसी पेट्रोल से बगल में खड़ी ट्रेक्टर को बदमाशो ने किया आग के हवाले…
बाईक से पेट्रोल चुराया फिर उसी पेट्रोल से बगल में खड़ी ट्रेक्टर को बदमाशो ने किया आग के हवाले…
पत्थलगांव- पत्थलगांव के दीवानपुर इलाके से सनसनीखेज खबर सामने आई है। क्रिसमस की रात बदमाशो ने घर के बाहर खड़ी ट्रेक्टर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। वही दूसरी बाईक का लाक तोड़कर पेट्रोल चुरा ली। मिली जानकारी के मुताबिक़ 25 दिसम्बर क्रिसमस की रात करीब 3 बजे आसपास ग्राम दिवानपुर नट मोहल्ला में एक बाईक पर दो लोग मोहल्ला के अन्दर घुसे और सुनिल कुमार नट के घर के सामने खडी ट्रेक्टर से डीजल चुराने की कोशिश करने लगे लेकिन गाडी में डीजल नहीं होने के कारण डीजल नहीं निकाल पाए उसके बाद ट्रेक्टर को आग के हवाले करने की कोशिश करने लगे हालांकि डीजल नहीं होने की वजह से ट्रेक्टर में पूरी तरह आग नहीं लग पाया ट्रेक्टर का शिट पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गया। बता दे की ट्रेक्टर पर हाथ साफ़ करने से पहले दोनों बदमाश चन्दा नट के घर के पास खडी बाईक का लाक तोडकर उनके गाडी से पेट्रोल चोरी किये उसी बीच मोहल्ले के कुत्ते भौंकने लगे तो कई लोग नींद से उठ गए जिससे हडबडा कर बदमाश भाग गए,
सुबह होने पर पता चला कि बाईक का लाक तोड़कर पेट्रोल चुरा लिए, बगल में खड़े ट्रेक्टर से डीजल चुराने की नाकाम कोशिश के बाद ट्रेक्टर को आग के हवाले करने की कोशिश किया जिससे ट्रेक्टर का शिट पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गया।