Chhattisgarh

ग्रामीण मंडल ने मनाया सुशासन दिवस, बीटीआई चौक पर कार्यक्रम

ग्रामीण मंडल ने मनाया सुशासन दिवस, बीटीआई चौक पर कार्यक्रम

Neerajneera

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

पत्थलगांव। अंबिकापुर रोड स्थित बीटीआई चौक में देश के पूर्व प्रधानमंत्री “भारत रत्न” स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को भाजपा कार्यकर्ताओं ने “सुशासन-दिवस ” के रूप में मनाया। उपस्थित लोगों चौक पर अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्प अर्पिता कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर ग्रामीण मंडल प्रभारी हरजीत सिंग भाटिया ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. वह एक महान नेता के साथ-साथ कवि भी थे।युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने कहा कि स्व वाजपेई ने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उनका विजन और मिशन विकसित भारत के संकल्प में निरंतर शक्ति का संचार करता रहेगा,शहर मंडल महामंत्री अंकित बंसल ने कहा कि स्वर्गीय अटल जी ने भाजपा की स्थापना से लेकर नए भारत के निर्माण के लिए निस्वार्थ भावना से देश व समाज की सेवा की। अपने दूरदर्शी नेतृत्व से उन्होंने भारत को विकास की नई ऊंचाइयां देकर सुशासन की परिकल्पना को चरितार्थ किया है। ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हेमंत बंजारा ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी का जीवन सच्चाई और कर्तव्य निष्ठा का उदाहरण है। उन्होंने विदेश में भारत का प्रतिनिधित्व कर देश का मान बढ़ाया। उन्होंने राजनीति में सत्य की महत्ता पर जोर दिया।इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष चमर साय, सुरेन्द्र बेसरा, शूद्रों यादव, सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह , नरेश यादव, ग्रामीण मंडल महामंत्री प्रकाश चौहान, मीडिया प्रभारी महेश गुप्ता, युवा मोर्चा अध्यक्ष अरुण यादव, इजको सरपंच सरवन सिदार, जनपद पंचायत सदस्य जयमल साय, ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष जयप्रताप सिंह राजपूत, सुरेंद्र कच्छप,केराकछार सोसायटी अध्यक्ष कौशल धुर्वे, किलकिला अध्यक्ष विजय सिंह ठाकुर, महिला मोर्चा अध्यक्ष सरिता सिदार, मीरा पोर्ते,सुलोचना नेटी, अनुसूचित जनजाति महामंत्री देवेंद्र चौहान, देव प्रकाश साहू,अंकित अग्रवाल, सुनीता लहरें, एवं कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!