युवा व्यवसायी के निधन पर शोक
पत्थलगांव।शहर के युवा व्यवसायी मोनू अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। बता दे कि जशपुर रोड सुशील हार्डवेयर के संचालक सुशील अग्रवाल के द्वितीय पुत्र मोनू अग्रवाल का आकस्मिक हृदय घात से निधन हो गया।वे मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव के कारण बाजार के व्यवसायियों में उनकी गहरी पैठ थी। निधन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में व्यवसायी एवं राजनीतिक दल के नेता एकत्रित होने लगे। उनका अंतिम संस्कार पत्थलगांव मुक्तिधाम में शुक्रवार को किया जाएगा।