पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन सुशासन दिवस के अवसर पर समर्पण ब्रेस्ट केयर सेंटर में ब्रेस्ट केयर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन सुशासन दिवस के अवसर पर समर्पण ब्रेस्ट केयर सेंटर में ब्रेस्ट केयर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
रायपुर।इस शिविर में 50 से अधिक महिलाओं का नि:शुल्क परिक्षण किया गया। इस अवसर पर कई प्रमुख चिकित्सक, जैसे डॉ. अखिलेश दुबे, डॉ. अशोक त्रिपाठी, डॉ. नरेंद्र अग्रवाल, डॉ. शैलेश खंडेलवाल, डॉ शंभू गुप्ता, डॉ. नीरज अग्रवाल, समाजसेवी डॉ.अजय त्रिपाठी, समाजसेवी अजीत उपाध्याय और डॉ. सत्येंद्र पाण्डेय उपस्थित थे।
चिकित्सकों ने ब्रेस्ट कैंसर और अन्य ब्रेस्ट समस्याओं की गंभीरता पर चर्चा करते हुए जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। डॉ. मंजु सिंह ने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर के अलावा महिलाओं में ब्रेस्ट की अन्य समस्याएं भी आम हैं। उन्होंने कहा कि हर महिला को ब्रेस्ट का स्वयं परीक्षण करने की जानकारी होनी चाहिए, चाहे वह किशोरावस्था में हो या मेनोपॉज की उम्र में।
शिविर में मौजूद चिकित्सकों ने बताया कि नियमित जांच और सही समय पर बीमारी का पता लगाना, महिलाओं को इस गंभीर बीमारी से बचा सकता है। उन्होंने महिलाओं को जागरूक करते हुए स्वस्थ जीवनशैली और समय-समय पर चिकित्सकीय परामर्श लेने का सुझाव दिया। इस शिविर का उद्देश्य महिलाओं को उनकी सेहत के प्रति सचेत करना और उन्हें ब्रेस्ट केयर से जुड़ी समस्याओं को समय रहते पहचानने और रोकथाम के लिए प्रेरित करना था। जागरूकता और सामूहिक प्रयासों के माध्यम से ब्रेस्ट कैंसर जैसी समस्याओं पर नियंत्रण पाने की दिशा में यह शिविर एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।