मधुवन में अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी
मधुवन में अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी
कोतबा । कोतबा चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मधुवन के अमाटोली में शनिवार की सुबह 10 बजे एक युवक ने बिजली ट्रांसफार्मर के लोहे के एंगल में रस्सी की मदद से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। फांसी लगाने का कारण अज्ञात है ।कोतबा चौकी प्रभारी राकेश सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक मधुवन निवासी विनोद साय पिता लय प्रसाद पैकरा उम्र 30 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । सुबह जब ग्रामीणो की नजर झूलते शव पर पड़ा तो ग्रामीणो ने परिवार वाले को सूचना दी । जहां कोतबा चौकी पुलिस ने मर्ग पंचनामा तैयार कर जांच में जुट गई है ।