IBC 24 न्यूज़ चैनल द्वारा 30 दिसंबर को सरगुजा संवाद का भव्य कार्यक्रम संभाग के अंबिकापुर में आयोजित
IBC 24 न्यूज़ चैनल द्वारा 30 दिसंबर को सरगुजा संवाद का भव्य कार्यक्रम संभाग के अंबिकापुर में आयोजित
IBC 24 न्यूज़ चैनल द्वारा 30 दिसंबर को सरगुजा संवाद का भव्य कार्यक्रम संभाग के अंबिकापुर में रखा गया है जिसमें मुख्य अतिथि अरुण साव जी उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन , रामविचार , श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े महिला एवं बाल विकास मंत्री , श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य मंत्री कृषि मंत्री मौजूद रहेंगे साथ ही संभाग के अलग-अलग क्षेत्र से विधायक भी सरगुजा संवाद के इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे । सरगुजा संवाद के नाम से जो आयोजन आयोजित किया जा रहा है उसमें सरगुजा के उजले कल का रोड मैप प्रस्तुत किया जाएगा साथ ही उन हस्तियों का सम्मान भी होगा जो सरगुजा विकास में अग्रणी है । यह कार्यक्रम अंबिकापुर के रिंग रोड स्थित होटल पर्पल मार्केट में होगा और इस समारोह का प्रसारण IBC 24 पर किया जाएगा । सरगुजा विकास में जो सम्मान होगा और जिन हस्तियों का होगा उन्हें छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी के हाथ से नवाजा जाएगा । इस कार्यक्रम में रायपुर से एंकर पुनीत पाठक, विश्वेश ठाकरे मैनेजिंग एडिटर रविकांत ढीमोली डीजीएम , भूपेंद्र सिंग के साथ पूरी टीम मौजूद रहेगी वही सरगुजा संभाग से अभिषेक सोनी, जे पी गुप्ता, सतीश गुप्ता, अरुण सोनी, प्रियल जिंदल, नितेश गुप्ता, रोशन सोनी, देवेश दुबे मौजूद रहेंगे ।