मुड़ेकेला में युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा जान दी
मुड़ेकेला में युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा जान दी
पत्थलगांव थाना क्षेत्र के मुडेकेला में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। घटना देर रात की बताई जा रही है। सोमवार की सुबह 7 बजे मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत मुडेकेला निवासी 21 वर्षीय धिनु मांझी पिता राधे मांझी रविवार की देर रात घर मे अज्ञात कारणों से कपड़ा का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. सोमवार की सुबह जब युवक घर से बाहर नहीं आने पर देखा कि घर के म्यार में गमछा सहारे फांसी का फंदा लगाकर लटका हुआ था। इसके बाद परिजनो ने पुलिस को सूचना दी।