10 जनवरी तक लग सकती है आचार संहिता, फरवरी में निकाय-पंचायत चुनाव के संकेत
10 जनवरी तक लग सकती है आचार संहिता, फरवरी में निकाय-पंचायत चुनाव के संकेत
रायपुर। राज्य में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर सियासत तेज हो चुकी है। आरक्षण प्रक्रिया की तारीखें भी घोषित हो चुकी है, जिसमें निकायों के लिए 7 जनवरी और पंचायत के लिए 11 जनवरी तय है। इस बीच आचार संहिता के साथ-साथ चुनाव की तिथि को लेकर संशय बना हुआ है। लेकिन सूत्रों के अनुसार 10 जनवरी तक प्रदेश में आचार संहिता लागू हो सकती है। वहीं, फरवरी माह के दूसरे सप्ताह तक बैलेट पेपर से चुनाव संपन्न होने और 20 फरवरी तक परिणामों की घोषणाएं होने के संकेत है।चुनावी गलियारों में निकाय-पंचायत चुनाव को लेकर अलग-अलग समीकरण लगाए जा रहे थे, जिसमें यह चर्चा थी कि पहले निकाय चुनाव होंगे और स्कूल की परीक्षाओं के चलते पंचायत चुनाव बाद में होंगे। पहले निकाय चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया 27 दिसंबर को तय थी लेकिन इसे आगे बढ़ाकर 7 जनवरी कर दिया गया। वहीं, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया 28-29 दिसंबर तक पूरी होने वाली थी लेकिन इसमें बदलाव हुआ और अब 11 जनवरी को प्रक्रिया पूरी होगी।
कैबिनेट विस्तार के बाद चुनाव
राजनीतिक विशेषज्ञ कहते हैं कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कैबिनेट में अभी पूरे मंत्री नहीं है। मंत्रियों के चयन को लेकर भी काफी मंथन किया गया है और आखिरकार इस वर्ष के अंदर ही कैबिनेट को नए मंत्री मिलने वाले थे। मंत्रियों का शपथ समारोह चुनाव से पहले होना था लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के चलते शपथ समारोह कार्यक्रम को आगे बढ़ाना पड़ा और चुनाव की तारीखें भी आगे बढ़ गई। हालांकि, जल्द ही कैबिनेट में नए मंत्री शामिल होंगे और उसके बाद चुनाव शुरू होगा।