बहनाटांगर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन
बहनाटांगर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन
पत्थलगांव। पत्थलगांव के ग्राम बहना टांगर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता’ का शानदार समापन 30 दिसंबर को हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष हरजीत सिंग भाटिया ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों, आयोजकों और दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन बहुत ही उत्कृष्ट ढंग से किया है। यह आयोजन न केवल खेलों के प्रति प्रेम को बढ़ावा देता है, बल्कि युवाओं के बीच टीम भावना और समर्पण की भावना को भी प्रोत्साहित करता है। यहां के युवाओं को इस आयोजन के लिए ढेर सारी बधाइयाँ और शुभकामनाएं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर ग्रामीण मंडल पत्थलगांव नवनियुक्त अध्यक्ष हेमंत बंजारा ,महामंत्री प्रकाश चौहान ,मीडिया प्रभारी महेश गुप्ता ,युवा मोर्चा अध्यक्ष अरुण यादव, बहानाटांगर सरपंच सेलेषनटीना एक्का,मुडेकेला सरपंच जोरसाय,सुसडेगा सरपंच हंसलाल सिदार,केराकछार सरपंच महेश , सुरेशपुर सरपंच बाबूलाल,जनपद पंचायत सदस्य बिंदीया भगत ,जनपद पंचायत सदस्य नीता कुर्रे, प्रयाग सिदार, देवेंद्र सिदार समेत ग्रामीण उपस्थित थे।