कांग्रेस जिलाध्यक्षों को मिली आला कमान की हरी झंडी, रायपुर में दीपक, श्रीकुमार और सुबोध का नाम आगे,जशपुर से ……..
कांग्रेस जिलाध्यक्षों को मिली आला कमान की हरी झंडी,
रायपुर में दीपक, श्रीकुमार और सुबोध का नाम आगे
raipur- दीपक बैज ने कांग्रेस जिला अध्यक्षों की की सूची को लेकर कहा कि कांग्रेस जिलाध्यक्षों के लिए सहमति बन गई है और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने भी इसको हरी झंडी दे दी है। पार्टी के प्रति समर्पित रहने वालों को मौका दे रहे हैं। जिला अध्यक्षों की सूची जनवरी में आएगी।जानकारी के मुताबिक, ज्यादातर जिलों के अध्यक्ष बदले जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, युवाओं को तरजीह दी जाएगी. कुछ जिलों को छोड़कर ज्यादातर तय नाम हो चुके हैं. रायपुर में दीपक मिश्रा, श्रीकुमार मेनन और सुबोध हरितवाल ,जशपुर से गौ सेवा आयोग पूर्व सदस्य शेखर त्रिपाठी, पूर्व विधायक विनय भगत के विश्वसनीय एवं सक्रिय कार्यकर्ता शहस्त्रांशु पाठक ,महेंद्र अग्रवाल, कुलविंदर भाटिया,रवी शर्मा रेस में सबसे आगे हैं. बिलासपुर में आशीष सिंह के अध्यक्ष बनने की संभावना है. बिलासपुर ग्रामीण से महेंद्र गंगोत्री रेस में आगे हैं.
कांग्रेस में बागियों का विरोध
इधर, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने कांग्रेस में बागियों की घर वापसी का विरोध किया है. जुनेजा ने सीधे तौर से अजीत कुकरेजा और आनंद कुकरेजा का विरोध करते हुए पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर बागियों की वापसी का विरोध किया. पत्र में कहा कि हमारी पार्टी ने सदैव हमें एकता का पाठ पढ़ाया और सूत्र में बांधे रखा है, लेकिन कुछ विघ्न संतोषी लोग पैसे के दंभ पर पार्टी को खरीदने का काम करते हैं, ऐसे ही कुछ लोग में आनंद कुकरेजा अजीत कुकरेजा का परिवार है.