जशपुर पुलिस की नववर्ष हेतु अपील …..पत्थलगांव एसडीओपी ने नववर्ष- 2025 के अवसर पर जारी किए निर्देश सभी से आग्रह किया है कि :
जशपुर पुलिस की नववर्ष हेतु अपील …..पत्थलगांव एसडीओपी ने नववर्ष- 2025 के अवसर पर जारी किए निर्देश सभी से आग्रह किया है कि :
जशपुर।जशपुर पुलिस की नववर्ष हेतु अपील किया है। पत्थलगांव एसडीओपी डॉ ध्रुवेश जायसवाल ने नववर्ष- 2025 के अवसर पर सभी से आग्रह किया है कि नौ वर्ष के दौरान उन्माद में आकर उपद्रव न मचाए,शराब पीकर वाहन न चलायें ऐसा करते पाये जाने से वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने के लिए न देंवे, अन्यथा वाहन चालक के साथ – साथ वाहन मालिक के विरूद्ध भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहन जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।गौरतलब है कि नव वर्ष के लिए मनाई जाने वाली पार्टी और जश्न में कई तरह की अनियमितताएं देखने को मिलती हैं, जिसमें खासतौर से युवा वर्ग नशे में अपना वाहन चलाते हुए और एक दूसरे से छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करते हुए आसानी से नजर आ जाते हैं, जिसको लेकर पुलिस के द्वारा अपील जारी की गई है और लोगों से नए साल का जश्न शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की जा रही है।
देखे वीडियो