नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस भाजपा के ये दिग्गज लड़ सकते है पार्षद चुनाव
नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस भाजपा के ये दिग्गज लड़ सकते है पार्षद चुनाव
पत्थलगांव.निकाय चुनाव को लेकर पत्थलगांव में राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गई है। राज्य की सत्तारूढ़ दल भाजपा ने अक्टूबर में हुवे अपने कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से चुनाव के लिए अपनी तैयारियों का श्रीगणेश कर दिया है। वही माना जा रहा है कि भाजपा पुनः वार्डों में पार्सद एवं अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के नाम एकत्रित करने के लिए बैठक आयोजित कर अपनी तैयारियों को गति देना प्रारंभ कर दी है।
इस वर्ष निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा एव कांग्रेस दोनों ही मे जहां प्रत्याशियों की लंबी फेहरिस्त है वहीं कई वार्डों में पार्षद के लिए दो से अधिक दावेदार होने के कारण पार्टी को भी प्रत्याशी चयन के मामले में काफी सोच समझ कर निर्णय लेना पडे़गा। वर्तमान में देखा जाए तो राज्य की विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी अपने प्रत्याशी चयन को लेकर तैयारियों में जुटी है लेकिन पत्थलगांव नगरपंचायत अध्यक्ष का पद आरक्षित होने के कारण लोगों में उम्मीदवारी को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। प्रमुख राजनैतिक दलों के अलावा निर्दलीय के रुप में भी कई प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा सकते हैं। चुनाव को लेकर वार्डों में भी पार्षद पद के उम्मीदवार भी टिकट मिलने की आस में अपने बड़े बड़े होर्डिंग सार्वजनिक स्थानों पर लगा रहे हैं। प्रमुख राजनैतिक दलों के बड़े नेताओं के पास इन दिनों दिनभर उम्मीदवार अपने बायोडाटा लेकर अपने समर्थकों के साथ पहुंच रहे हैं। आचार संहिता शीघ्र लगने की संभावनाओं को देखते हुए वार्डों के जनप्रतिनिधि भी अपने क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए जी जान लगाए हुए हैं।
बता दे की कांग्रेस और भाजपा पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए अपनी तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है। इसी कड़ी में दोनों ही दल द्वारा पत्थलगांव नगर पंचायत के वार्डो के आरक्षण के बाद वार्डों में समिति का गठन कर जित दर्ज करने वाले प्रत्याशी की तलाश में जुट गए है इसके लिए बनाये गए समिति वार्डों मे जाकर नए परिसीमन के अनुसार वार्ड स्तरीय बैठक लेंगे एवं नये बूथवार कार्यकताओं को जानकारी देंगे, साथ ही वार्ड में योग्य उम्मीद्वार की तालाश करेंगे। देखिये सम्भावित सूची