क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सालिक साय
क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सालिक साय
कांसाबेल – कांसाबेल के खूंटी टोली मे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एव जिला पंचायत सदस्य सालिक साय पहुंचे और विधिवत तौर पर फीता काटकर फाइनल मुकाबले की शुरुआत की। बता दे प्रत्येक वर्ष खूंटीटोली पंचायत में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होता है , इस दौरान फाइनल मैच में रायडर चैंप बंदरचुआ वर्सेस बंदर चुवा के बीच खेला गया जिसमें रायडर चैंप पहले बल्लेबाजी करते हुए 74 रनों का टारगेट रखा जिसका पीछा करते हुए बंदर चुवा की टीम 70 बनाकर ऑल आउट हो गई रायडर चैंप ने मैच जीत दर्ज किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सालिक साय ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुवे कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए टुर्नामेंट का आयोजन बेहतर मंच है। खिलाड़ी इस मंच से अपना बेहतर प्रदर्शन कर आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए वे हमेशा खिलाड़ियों का हर संभव सहयोग करते रहे हैं और भविष्य में भी खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए हर संभव सहयोग करते रहेंगे।इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ अनुशासित तरीके से खेल कर आगे बढ़ने की बात कही। मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता हरिहर साय, जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा भूषण वैष्णव, अजजा मोर्चा अध्यक्ष सूरज साय, पवन चौहान, महामंत्री रामविलास राम, अटल,दिलबंधु साय, मनीष साय, जगकीशोर गंझू, आनंद साय, अजय साय, नख़लेश साय, राजेश्वर से, सरपंच मामलिश पैंकरा, उप सरपंच सातवन राम चौहान दीनदयाल, दिगंबर, जहर साय समेत अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।
जननेता को अपने बीच पाकर गदगद हुए खिलाड़ी
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एव जिला पंचायत सदस्य सालिक साय ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान सालिक ने खिलाडियों से निजी बातचीत भी की। सालिक ने खिलाडियों से उनके जीवन की कठिनाइयों और रोजगार से जुड़ी समस्याओं को लेकर बात की। सालिक साय को अपने बीच देखकर ही नहीं, बल्कि सालिक के उनके साथ बात व अपने पन से फोटो खिचाने पर वह काफी खुश दिखे। उन्हें लगा कि आखिर उनकी कोई तो सुध लेने आया है।