Kota-Updete:-525 लीटर कच्ची महुआ शराब के जखीरे के साथ 04- आरोपी कोटा पुलिस के हत्थे-चढ़े।
*Kota-Updete:-525 लीटर कच्ची महुआ शराब के जखीरे के साथ 04- आरोपी कोटा पुलिस के हत्थे-चढ़े।*
500-600/किलोग्राम महुआ-लहान बरामद कर मौके पर ही नष्ट किया कोटा पुलिस ने।
*दिनांक:-03/12/2025*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।
*करगीरोड-कोटा:-कोटा थानांतर्गत अवैध महुआ शराब बिक्री का गढ़ बन चुके वार्ड नंबर 01- सूदनपारा में कोटा पुलिस ने एक बार फिर से छापामार कार्यवाही करते हुए 04-आरोपीयो के अलग-अलग ठिकानों से 525 लीटर अवैध महुआ शराब का जखीरा बरामद करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है..साथ ही मौके पर 500/600- किलोग्राम महुआ लहान बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया..इससे पूर्व 01-नवंबर 2024 को बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह के कोटा प्रवास के दौरान कोटा थाने में आमजनों व जन- प्रतिनिधियों के शिकायत के बाद कप्तान साहब स्वयं वार्ड नंबर 01 सूदनपारा पहुंचकर डीएसपी कोटा नूपुर उपाध्याय को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।*
55-हजार रुपए कीमती 525/लीटर अवैध महुआ शराब जप्त:-—
*गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 01-संदीप नेताम/पिता शांतनु उम्र 23/वर्ष पता सुदनपारा वार्ड नंबर 01-कोटा के कब्जे से 150/लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया, 02-विक्रम मरावी/पिता विनोद उम्र 20/वर्ष पता सूदनपारा कोटा के कब्जे से 120/लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया 03 आरोपिया श्रीमती जमीला नेताम पति/नवल नेताम उम्र 27/वर्ष पता सूदन पारा कोटा के कब्जे से 120 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया..04- श्रीमति पन्ना बाई नेताम पति/दिलीप नेताम उम्र 40/वर्ष पता सूदनपारा कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर के कब्जे से 135/लीटर कुल 525/लीटर कच्ची महुआ शराब जिसकी अनुमानित कीमत 55,000 रुपए जप्त कर चारों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही की गई।
*500/600 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर ही नष्ट किया:–*
*इस दौरान शराब बनाने हेतू प्लास्टिक के डिब्बो में छुपाकर रखे गए करीब 500-600 किलोग्राम महुआ लहान बरामद कर मौके पर नष्टीकरण किया गया..इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी कोटा उपनिरीक्षक राज सिंह उनि.मीना सिंह ठाकुर सउनि.एन.आर.साहू हेमंत पाटले, प्रा.आ रविन्द्र मिश्रा, सनत पटेल, प्रेम प्रकाश कुर्रे आर.भोप साहू, संतोष श्रीवास, अजय सोनी सोमेश्वर साहू,जलेश्वर साहू अखिलेश पारकर, विनोद केवट, महिला आरक्षक दिपिका-लोनिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।*