Chhattisgarh

Kota-Upde:-डिप्टी-रेंजर के साथ गाली-गलौज मारपीट करने वाले तीनो आरोपी कोटा-पुलिस के हत्थे-चढ़े।

*Kota-Upde:-डिप्टी-रेंजर के साथ गाली-गलौज मारपीट करने वाले तीनो आरोपी कोटा-पुलिस के हत्थे-चढ़े।

*दिनांक:-03/11/2025

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।

*करगीरोड-कोटा:-शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए वन विभाग के डिप्टी रेंजर के साथ गाली-गलौज मारपीट करने वाले तीनो आरोपीयो को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार किया..कोटा पुलिस के अनुसार वन विकास निगम के डिप्टी रेंजर ने 02-जनवरी कोटा थाने में रिपोर्ट दर्जे कराई की सेमरिया ग्राम के वनक्षेत्र बीट में लकड़ी तस्करी की सूचना पर ग्राम सेमरिया शिव तालाब के पास एक सफेद रंग के पिकप में लकड़ी भरकर चोरी कर परिवहन करने वाले आरोपियों टम्पाल ध्रुव, दिनेश ध्रुव, अंधियार सिंह उर्फ भूरवा के द्वारा डिप्टी रेंजर एवं गार्ड के साथ गाली-गलौज मारपीट की गई।

*मौजूदा थाना प्रभारी कोटा राज सिंह द्वारा घटना की जानकारी वरिष्ठ-पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए वरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देश के बाद तीनों आरोपीयो में टम्पाल ध्रुव/पिता स्व गोविंद सिंह ध्रुव उम्र/40 वर्ष निवासी ग्राम सेमरिया थाना कोटा जिला बिलासपुर अंधियार सिंह/पिता गोविद उम्र 60/साल साकिन सेमरिया थाना कोटा दिनेश ध्रुव/पिता अंजोर सिंह उम्र 24/साल साकिन सेमरिया थाना-कोटा को विधिवत रूप से गिरफ्तार कर अप.क्र. 05/2025 धारा 121(1)132 221 296,351(1) 3(5) बी.एन.एस.के तहत न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया..इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी कोटा राज सिंह, मीना ठाकुर सहायक उप- निरीक्षक सउनि.हेमंत पाटले सहित थाने के अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।*neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!