कैबिनेट मंत्री से मिले छ.ग.टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी
कैबिनेट मंत्री से मिले छ.ग.टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला कोरबा के द्वार श्री लखन लाल देवांगन जी कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन से उनके निवास में मुलाकात कर नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए संघ के द्वारा प्रकाशित कैलेंडर से सप्रेम भेंट किया गया एवं शिक्षक हितार्थ में चर्चा किया गया।
मनोज चौबे जिला अध्यक्ष,राजेंद्र नायक जिला उपाध्यक्ष,बुद्धेश्वर सोनवानी जिला कोषाध्यक्ष, महेंद्र निषाद जिला सह सचिव,ललित पटेल जिला प्रचार सचिव आदि पदाधिकारीयों ने बताया कि लखन लाल देवांगन जी उद्योग मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन से निवास स्थान कोहड़िया चारपारा में संघ के पदाधिकारीयों ने भेंट मुलाकात कर माला बुके से स्वागत किया गया। 2025 के संघीय वार्षिक कैलेंडर भेंट कर नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए एवं कोरबा जिला के शिक्षकों से संबंधित चर्चा किया गया जिस पर माननीय मंत्री महोदय ने संघ के पदाधिकारीयों सहित जिले के सभी शिक्षकों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए शिक्षक एवं शिक्षा व्यवस्था पर सकारात्मक चर्चा किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक परियोजना अधिकारी एच आर मिरेंद्र से मुलाकात कर इच्छुक शिक्षकों को 2025 की परीक्षा दिलाने हेतु अनुमति प्रदान,पूर्व में बिना अनुमति के अतिरिक्त योग्यता धारी शिक्षकों को कार्योत्तर अनुमति प्रदान कराने व सर्विस बुक में इंद्राज कराने संबंधी समस्याओं को निराकृत करने संघ के पदाधिकारीयों ने चर्चा किया।