*Kota-Updete:-नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव 2025…पिछड़ा-वर्ग महिला…दावेदारो के नाम सामने आए।-*
*कांग्रेस से प्रकाश जयसवाल, स्व: राजेन्द्र कौशिक, केआर साहू मनोज साहू, किशन कश्यप की धर्मपत्नियों के साथ पूर्व पार्षद देवेंद्र कश्यप की माता का नाम सामने आया।*
*बीजेपी की बैठक आज…प्रदीप कौशिक दुर्गेश साहू-चुन्नी साहू टीका साहू-अमरु साहू नेम सोनी की धर्म- पत्नियों के अलावा गायत्री-साहू के नामों की चर्चा।*
*दिनांक:-16/01/2025*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*
*करगीरोड कोटा:- नगर-पंचायत अध्यक्ष का पद पिछड़ा-वर्ग महिला होने के बाद बीजेपी-कांग्रेस के भावी उम्मीदवारों की मौजूदा स्थिति में दोनों तरफ के दावेदारों में हलचल की शुरुवात हो चुकी है..महिला उम्मीदवार के रूप में कोई अपनी मां का नाम आगे कर रहा है, तो कोई बेटी का तो कोई पत्नी का तो कोई बहन का तो कोई साली का नारी/शक्ति के अनेक रूप इस बार आपको कोटा नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में दिखाई देंगे बीजेपी में जहां मुख्य रूप से दावेदारों में तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमृता प्रदीप कौशिक का नाम सबसे ऊपर चल रहा है वही पर नए भावी उम्मीदवारों में बीजेपी के दुर्गेश साहू, टीका साहू, चुन्नीसाहू, अमरु साहू, नेम सोनी की धर्मपत्नीयो के नाम सामने आ रहे हैं..वही अगर केवल महिला उम्मीदवार के रूप में देखा जाए तो मौजूदा महिला मोर्चा की जिला-महामंत्री गायत्री साहू की मजबूत दावेदारी कोटा नगर पंचायत अध्यक्ष में सशक्त रूप से दिखाई पड़ती है..बाकी बीजेपी की आज 16- जनवरी को साहू धर्मशाला में होने वाली बैठक के ही बाद सारी तस्वीरें साफ हो पाएगी।
*वही दूसरी ओर विपक्षी-दल कांग्रेस के मौजूदा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष से मिली जानकारी अनुसार प्रकाश जयसवाल केआर.साहू, मनोज साहू, मौजूदा वार्ड नंबर 08 के पार्षद देवेंद्र कौशिक के छोटे भाई स्व:राजेंद्र कौशिक की पूर्व वार्ड पार्षद देवेंद्र कश्यप(कमलू) के छोटे भाई किशन कश्यप की धर्मपत्नियों के नाम के साथ देवेंद्र कश्यप की माता जी के नाम का आवेदन ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य दीक्षित को प्राप्त हुए हैं आवेदन पर विचार विमर्श व कांग्रेस का भावी उम्मीदवार 20- जनवरी को पर्यवेक्षक के आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा फिलहाल कांग्रेस से मजबूत दावेदारी के रूप में पहला नाम प्रकाश जयसवाल का सामने आ रहा है, कांग्रेस पार्टी के सक्रिय व समर्पित कार्यकर्ता सहित कोटा ब्लॉक कांग्रेस के कोषाध्यक्ष के पद पर रह चुके है, इस बीच दूसरी ओर नगर में कोई तेजी और मजबूती से नाम सामने उभर कर आ रहा है, तो वो नाम स्व:राजेंद्र कौशिक की धर्मपत्नी का आ रहा है..स्व: राजेंद्र कौशिक तो वैसे कोटा नगर पंचायत में एक सरकारी मुलाजिम थे, पर व्यवहार से पूरे नगर के लोगों में काफी चहेते थे नगर पंचायत में कर्मचारी के रूप में कार्यरत स्व: कौशिक अक्सर कहा करते थे, जिस दिन कोटा नगर अध्यक्ष पद पिछड़ा वर्ग हुआ तो वो शासकीय पद से इस्तीफा देकर नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे पर उनकी अधूरी ख्वाइश उनके आकस्मिक निधन के साथ ही खत्म हो गई स्व:कौशिक के हुए आकस्मिक-निधन के बाद पूरा कोटा नगर स्तब्ध था..स्व:राजेंद्र कौशिक का व्यवहार उनके अंतिम-यात्रा उनके अंतिम-संस्कार के समय में दिखाई पड़ा था।*
*क्रमशः————*
Leave a Reply