Kota-Updete:-नगर पंचायत-चुनाव 2025 आरक्षण के बाद वार्डो में मौजूदा-पार्षद व भावी पार्षद बनने वार्डो में दस्तक।-*

*Kota-Updete:-नगर पंचायत-चुनाव 2025 आरक्षण के बाद वार्डो में मौजूदा-पार्षद व भावी पार्षद बनने वार्डो में दस्तक।-*

 

 

*भावी उम्मीदवारों का बीजेपी-कांग्रेस संगठन पदाधिकारी के पास आवेदन जमा का दौर जारी।*

नगर पंचायत अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग महिला होने के बाद बीजेपी कांग्रेस से दावेदारों की मौजूदा स्थिति क्रमश:——-

*दिनांक:-16/01/2025

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

*करगीरोड-कोटा:-नगरीय निकाय चुनाव से पहले वार्डो में हुए आरक्षण के बाद कोटा नगर पंचायत के 15- वार्डो में नए पुराने भावी-उम्मीदवारों की चहल-कदमी शुरू हो चुकी है..मौजूदा वार्ड पार्षद अपने पांच साल के कार्यकाल में किए गए विकास कार्य को गिना रहे है..तो वही पर वार्डो से पूरे पांच साल गायब रहने वाले विपक्षी-दल के भावी उम्मीदवार सहित हारे हुए उम्मीदवार भी मौजूदा वार्ड-पार्षद की कमियां गिना रहे है।*

*दूसरी ओर नगर पंचायत-चुनाव के दौरान शीतलहर भीषण ठंड में पूरी रात आग जलाकर साड़ी/कंबल/दरी/नगद/पायल/तबला/हारमोनियम/गंजा/डेजका/देशी/विदेशी दारू/मुर्गा का बेसब्री से इंतजार करने वाले वार्डो के अधिकांश मतदाता जिन्हें जनता के साथ जनार्दन भी कहा जाता है..जिन्हें चुनाव के बाद सरकारी सिस्टम में अपनी बुनियादी सुविधाओं राशन कार्ड आवास के लिए रिश्वत देना पड़ता है..? स्वाभाविक है, “लोगे तो दोगे” बेहतर लोकतंत्र चाहिए तो निस्वार्थ:भाव से अपना जनप्रतिनिधि चुनो ताकि आगे चलकर तुम्हारा जनप्रतिनिधि जन- प्रतिनिधि ही रहे शासन प्रशासन का ठेकेदार न बने..? बीते पांच सालों में अपनी बुनियादी/समस्याओं बिजली/पानी/सड़क/स्वास्थ/नाली/साफ/सफाई/मुक्तिधाम/ प्रधानमंत्री/आवास/शौचालय/राशन कार्ड निराश्रित/विधवा/वृद्धा पेंशन/महतारी वंदन की राशि सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की लंबी लिस्ट लिए अपने अपने वार्डो में तैनात मीडिया के लोगो सहित अपने भावी उम्मीदवारों का इंतजार कर रहे है।

*मौजूदा 15-वार्डो के आरक्षण के बाद खासकर वार्ड क्रमांक 02-अनारक्षित(मुक्त) 03-अनारक्षित(महिला)04-अनारक्षित(मुक्त)09-अनारक्षित(मुक्त)10-अनारक्षित(महिला)11-अनारक्षित(मुक्त)12-अनारक्षित(महिला)13-अनारक्षित(मुक्त) ये सभी वार्ड सामान्य (मुक्त) होने के बाद इन सभी वार्डो में सामान्य वर्ग के महिला/पुरुष उम्मीदवारों में घमासान मचने की पूरी संभावना है,जिसके कारण प्रदेश के दोनों मुख्य दलों को उम्मीदवार घोषित करने में पसीना छूटेगा और इस बीच असंतुष्ट-उम्मीदवार निर्दलीय-उम्मीदवार के रूप में मैदान में मोर्चा खोल मुख्य दलों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।*

*वही वार्ड क्रमांक 05-अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) वार्ड क्रमांक 06-अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त) वार्ड क्रमांक 08-अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त) वार्ड क्रमांक 14-अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त) होने से पिछड़े वर्ग में आने वाले उम्मीदवारो को फर्क नहीं पड़ने वाला फर्क उन सामान्य-वर्ग के वार्ड-पार्षदों को पड़ेगा जो कि वर्तमान में वार्ड नंबर 05/06/14 में वार्ड पार्षद है..सामान्य पुरुष वर्ग के भावी उम्मीदवारों को वार्ड क्रमांक-02/ 04/ 09/11/13 की ओर रुख करना पड़ेगा वहीं महिला वर्ग को वार्ड क्रमांक-03/10/12 की तरफ जाना पड़ सकता है।*

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!