Chhattisgarh

बीएडधारी सहायक शिक्षकों की नौकरी बहाली हेतु केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग… छग प्रधान पाठक मंच ने लिखा नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा एवं धर्मेंद्र प्रधान को खुला पत्र ….

बीएडधारी सहायक शिक्षकों की नौकरी बहाली हेतु केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग…

छग प्रधान पाठक मंच ने लिखा नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा एवं धर्मेंद्र प्रधान को खुला पत्र ….

रायपुर //-

बीएडधारी सहायक शिक्षकों की हड़ताल विगत महीनेभर से अधिक समय से चल रही है। यह सहायक शिक्षक लगातार अपनी मांगों को लेकर राजधानी रायपुर के तूता स्थित धरना स्थल पर लगातार हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस भरी ठंड के मौसम में प्रदेश के 3000 बीएडधारी सहायक शिक्षक, उनके परिजन, माता-पिता एवं छोटे छोटे बच्चे लगातार भारी तकलीफ और कष्ट सहकर हड़ताल कर रहे हैं।

नौकरी खो जाने से ये सभी बच्चे मानसिक शारीरिक एवं आर्थिक रूप से प्रताड़ित होकर कभी जल समाधि, कभी मुंडन संस्कार, कभी चक्काजाम कर रहे है।

कल राजधानी रायपुर में इन शिक्षकों ने चक्का जाम कर दिया। इनसे संबंधित विभिन्न वीडियो फुटेज से पता चल रहा हैं कि पुलिस प्रशासन से भी इनकी जमकर धक्का मुक्की व झूमा झपटी भी हुई है।

कई महिला सहायक शिक्षकों को चोटें आने की भी खबरें दिखाई दे रहे हैं।उपरोक्त विषय की गंभीरता को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच के प्रांत अध्यक्ष जाकेश साहू ने केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है साथ ही जाकेश साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखते हुए कहा है कि राज्य सरकार द्वारा न्यायालय के आदेश पर इन शिक्षकों की बर्खास्तगी की गई है।

संबंधित मामले में चाहे जो भी तकनीकी दिक्कत हो या नियम कानून में जो भी समस्या आई आ रही है उन सारे मामलों को संज्ञान में लेते हुए केंद्र सरकार से अपील की गई की केंद्र सरकार इस मामले में कोई नया अध्यादेश या कानून बनाए या किसी प्रकार के नियम कानून में संशोधन कर इन शिक्षकों की नौकरी बहाली हेतु रास्ता निकाले। तथा मामले में राज्य सरकार से हस्तक्षेप करते हुए इन्हें राहत प्रदान करने का कष्ट करेंगे।

जिससे संबंधित समस्या का समाधान हो सके। क्योंकि एक माह के हड़ताल के बाद भी राज्य सरकार ने इसकी समस्याओं का समाधान नहीं कर पाया है। जिससे यह सहायक शिक्षक लगातार हड़ताल कर रहे हैं। जो स्थिति काफी चिंताजनक है, क्योंकि सारे बच्चे छत्तीसगढ़ प्रदेश के मजदूर, किसान एवं नागरिकों के बच्चे हैं। जो लगातार पीड़ित प्रताड़ित हो रहे हैं। ऐसे भी आज के तारीख में किसी को नौकरी मिलती नहीं और दो साल तक नौकरी करने के बाद इनको नौकरी से निकलने व नियम कानून की दिक्कत बताकर इनकी नौकरी छीनना किसी भी तरीके से उचित नहीं है। अतः केंद्र सरकार से अपील है कि इस मामले में राज्य सरकार से बात कर या मामले में हस्तक्षेप कर उचित कदम उठाए व रास्ता निकाले तथा उनकी नौकरी बहाल करने की महान कृपा करेंगे।

“छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच” के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष परस राम निषाद, जिलाध्यक्षद्वय पुरुषोत्तम शर्मा, परमेश्वर साहू, महेश्वर कोटपरहिया, महेंद्र टंडन, बरत राम रत्नाकर, निर्मल भट्टाचार्य, धन्नू साहू, उत्तम कुमार जोशी, एवं प्रदेश, जिला व ब्लाक पदाधिकारीगण उज्जवल चंद्रा, अभिमन्यु बघेल, रंजिता बरेठ, राजूकुमार संवरा, मयाराम सतरंज, ईशा नायक, राधेश्याम चंद्रा, यशवंती, धीवर, मनीराम केंवट, सुन्दर साहू, पुष्पेन्द्र बनाफर, नरेशचंद्रा, दादूलाल चंद्रा, मुकेश नायक, धर्मेंद्र रजक, गुणक चौधरी, रंजीत गुप्ता, सगुन तिवारी, गणपत राव, राधेश्याम धीवर, राजेश पाठक, अजित नेताम, विजेंद्र पाठक, श्याम केंवट, सुजाता त्रिपाठी, अजय भट्ट, कुमार पाठक, त्रिवेणी राजपूत, नामदेव सिंह आदि ने केंद्र सरकार से संबंधित मामले में हस्तक्षेप कर अविलंब बीएडधारी सहायक शिक्षकों की नौकरी बहाली की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!