Entertainment

जन सहयोग से जामपानी में स्वेटर वितरण और न्योता भोज का किया गया आयोजन 

जन सहयोग से जामपानी में स्वेटर वितरण और न्योता भोज का किया गया आयोजन 

 

आज दिनांक 20.01.2025 को 12 बजे कलेक्टर कोरिया के निर्देशन पर जिला शिक्षा अधिकारी, शिक्षकों, जन सहयोग एवं याराना ग्रुप बैकुंठपुर के सहयोग से प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला जामपानी के 150 बच्चों को गर्म कपड़े स्वेटर इत्यादि का वितरण एवं न्यौता भोज का आयोजन किया गया। साथ ही शासकीय हाई स्कूल जामपानी में कक्षा दसवीं के प्री बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण किया गया एवं बच्चों के अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के बच्चों से शैक्षिक संवाद के बाद बच्चों को पुरस्कृत किया गया । जिला शिक्षा अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन पर प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूल में बच्चों में उत्तरोत्तर वृद्धि हेतु प्रयास किया जा रहा है। और बच्चों में शैक्षिक विकास हो भी रहा है। शासकीय हाई स्कूल जामपानी में मिशन 100 के तहत शिक्षकों को भी कुछ मार्गदर्शन दिया गया। कक्षा पांचवी तथा आठवीं के बच्चों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए भी मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित एवं वन्दना किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गुप्ता, सहायक संचालक प्रकाश तिवारी, प्राचार्य मनोरमा कुजूर, संकुल शैक्षिक समन्वयक कमलेश कुमार पांडे एवं बृजराज गिरी और शासकीय हाई स्कूल माध्यमिक शाला और प्राथमिक विद्यालय के समस्त स्टाफ ग्राम से सरपंच पंच एवं गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!