चमर साय ने जशपुर जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 10 से पेश की दावेदारी
चमर साय ने जशपुर जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 10 से पेश की दावेदारी
जशपुर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष चमर साय ने जशपुर जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 10 से पार्टी उम्मीदवार बनने की दावेदारी पेश की है। चमर साय इससे पहले पत्थलगांव जनपद पंचायत के सदस्य रह चुके हैं और पार्टी के लिए कई चुनावों में सक्रिय भूमिका निभाई है।
ग्रामीण मंडल अध्यक्ष के रूप में चमर साय ने संगठन को मजबूत बनाने और पार्टी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने अपनी दावेदारी के माध्यम से क्षेत्र में विकास और जनसेवा को प्राथमिकता देने की बात कही है।
चमर साय की राजनीतिक सक्रियता और अनुभव को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय जनता के बीच उनकी दावेदारी को लेकर सकारात्मक चर्चा हो रही है। उनकी उम्मीदवारी से क्षेत्र में भाजपा के समर्थन को और मजबूती मिलने की संभावना है।