पर्यवेक्षक शेखर त्रिपाठी पहुंचे बगीचा कार्यकर्ताओं की ली बैठक
पर्यवेक्षक शेखर त्रिपाठी पहुंचे बगीचा
कार्यकर्ताओं की ली बैठक
पत्थलगांव – नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर बगीचा में पर्यवेक्षक के रूप में पर्यवेक्षक शेखर त्रिपाठी बगीचा नगर पंचायत पहुंचे । जहां उन्होंने संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं दावेदारों के साथ विस्तृत चर्चा की। टिकट वितरण की प्रक्रिया को लेकर पारदर्शिता और उचित निर्णय पर जोर दिया गया ताकि कांग्रेस पार्टी के लिए सबसे प्रभावी उम्मीदवार मैदान में उतर सकें।
इसके बाद कार्यकर्ताओं से संवाद किया, उनके विचारों को सुना और सभी में एकजुटता और जोश का संचार किया। चुनावी तैयारियों और रणनीतियों पर भी विशेष रूप से ध्यान दिया, ताकि बगीचा में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित हो सके। इस दौरान वार्ड 9 की पार्षद ने प्रभारी के समक्ष कांग्रेस प्रवेश भी किया ।
शेखर त्रिपाठी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक मजबूत संगठन और जनता के समर्थन से बगीचा में कांग्रेस का परचम लहराना हमारा संकल्प है। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेसी गज्जू जैन, राजेन्द्र अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, सजन गुप्ता ,नासिर अली सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे ।