Chhattisgarh

तबादले से क्षेत्र के लोगों को हो रही असुविधा। बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए जाने लगे है बाहर

32 साल से छेत्र में लगातार सेवा दे रही डॉ मंजू मिंज के तबादले से छेत्र के लोगों को हो रही असुविधा। बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए जाने लगे है बाहर।*।   

*खुर्शीद आलम* जशपुर*। 

जशपुरनगर। प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत जिला चिकित्सालय में लगातार 3 दशकों यानी 32 साल से सेवा देने के बाद डॉ मंजू मिंज का तबादला अभी कुछ समय पहले महासमुंद हो गया है। जानकारी के मुताबिक डॉ मिंज नए स्थान पर ज्वाइन कर फिलहाल अर्जित अवकाश पर हैं, मंजू मिंज MBBS होने के साथ ही यहां की स्त्री रोग विशेषज्ञ भी थीं जिनके प्रशव, जच्चा बच्चा, सम्बंधित इलाज से छेत्र के लोग बहुत खुश ओर संतुष्ट थे। इसके साथ ही डॉ मिंज की यहां एक अलग छवि लोगो में बनी हुए थी। इनका यहां से तबादला होने से लोगों को अ सुविधा हो रही है। लोग अब यहां इलाज न करा कर बाहर यानी रांची या अंबिकापुर जैसे जगहों पर जाकर इलाज कराना बेहतर समझ रहे हैं। जिससे गरीब तबके के लोगों को आर्थिक भार पड़ रही है। हमारी टीम इसका सच जानने जब जिला चिकित्सालय गई तो वहां आए लोगों से जायजा लिया बड़ी संख्या में लोगों ने डॉ मंजू मिंज के नहीं होने से हो रही असुविधा के बारे में बताया। मिंज के चेंबर के बाहर लगती थी लंबी लाइन।

श्रीमती आशा जो एक आम नागरीक हैं इनके के मुताबिक जब मंजू मिंज यहां पदस्थ थीं तो उनके चेंबर के बाहर मरीजों की लंबी लाइन लगी रहती थी क्यों कि उनके इलाज को लोग पसंद करते थे, वो लंबी लाइन अब नहीं दिखती यानी उनसे इलाज कराने वाले लोग यहां आते नहीं हैं।

पुरी जिंदगी क्षेत्र के लोगो के लिए समर्पित, डॉ मंजू

डॉ मंजू मिंज से खास बातचित पर उन्होंने बताया कि ट्रांसफर होना शासन का एक प्रक्रिया है, इतने लंबे अरसे से मैं क्षेत्र के लोगो को सेवा दी हु। मुझे भी इनसे लगाव है, मैं इसी तरह इनको सेवा देती रहूंगी जितना मेरे बस में होगा, अभी फिलहाल मंजू मिंज अपने क्लिनिक जो शांति भवन के सामने है। वहां से लोगों को अपने सेवा दे रहीं हैं।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!