जिला भाजपा कार्यालय जशपुर में भारतीय जनता पार्टी ने 75वां गणतंत्र दिवस परम्परा अनुसार हर्षोल्लास के साथ मनाया.
जिला भाजपा कार्यालय जशपुर में भारतीय जनता पार्टी ने 75वां गणतंत्र दिवस परम्परा अनुसार हर्षोल्लास के साथ मनाया.
पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय एवं जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत की उपस्थिति में वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती उमा सिन्हा ने ध्वज फहराकर सलामी ली। राष्ट्रगान के बाद भारत माता की जय, जय हिंद के नारों से कार्यालय परिसर गूंज उठा। इस अवसर पर श्रीमती उमा सिन्हा ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए देश के प्रति अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को याद किया साथ ही देश की एकता अखंडता को अक्षुण रखने का संकल्प लिया।
पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय ने कार्यकर्ताओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि लोकतंत्र और देश के संविधान की गरिमा में वृद्धि के लिए सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारियां निभाने का संकल्प लें.
आगे श्री राय ने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व हमें लोकतांत्रिक मूल्यों और देश के संविधान के प्रति अपने दायित्वों, कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की याद दिलाता है. हमें संविधान को और मजबूत बनाते हुए अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को लेकर आगे बढ़ना है. आज गणतंत्र दिवस पर पार्टी कार्यकर्ता अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प लें.
विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने सभी को बधाई देते हुए कहा हमें प्रधानमंत्री मोदी जी के संकल्प को आगे बढ़ाना है और भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाना है और इस संकल्प के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं।
आज हमारे लिए गर्व की बात है कि हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र हैं और अपने लोकतांत्रिक मूल्यों को लेकर लगातार हमारा देश और प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है ।
उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान ने बताया कि ध्वजारोहण समारोह के दौरान जिला भाजपा कार्यालय में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश राम भगत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश नंदे, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रजनी प्रधान, गोपाल राय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव, नपा उपाध्यक्ष राजू गुप्ता, शहर मण्डल अध्यक्ष संतोष सिंह, जिला कार्यालय मंत्री रूपेश सोनी, सह मंत्री शरद चौरसिया, ग्रामीण अध्यक्ष संजीव ओझा, डीडीसी लालदेव भगत, अरविंद भगत, उमेश प्रधान, दीपक गुप्ता, राजा सोनी, नीतू गुप्ता, मुन्नी गुप्ता, हिमांशु वर्मा, एंजेला खेस, सतीश वर्मा, सुनिल सोनी, संजय गुप्ता, ऋषि गुप्ता, विकास सोनी, राहुल गुप्ता, दीपू मिश्रा, अमन सिंह, नवल पाठक, मुकेश सोनी, विजय सहाय, कृपा शंकर भगत, भावेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, राजेश सिन्हा, आकाश गुप्ता सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।