नेक भारत पुस्तक का विमोचन औघड़ आश्रम में
नेक भारत पुस्तक का विमोचन औघड़ आश्रम में
जशपुर। पूर्व संयुक्त कलेक्टर एवं छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष जी.आर. राना द्वारा लिखित पुस्तक “नेक भारत” का विमोचन औघड़ आश्रम के बाबा जी द्वारा मां काली मंदिर में किया गया।इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान पुस्तक की विषयवस्तु और इसके महत्व पर चर्चा की गई। “नेक भारत” पुस्तक में समाज के नैतिक मूल्यों और विकास के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। बाबा जी ने इस अवसर पर लेखक जी.आर. राना की सराहना करते हुए कहा कि यह पुस्तक समाज को नई दिशा देने में सहायक होगी।इस विमोचन समारोह में साहित्यकार, बुद्धिजीवी और समाजसेवी बड़ी संख्या में शामिल हुए और लेखक को बधाई दी।