सुचिता एक्का ने भाजपा से अध्यक्ष उम्मीदवारी पार्टी हित में वापस लिया आवेदन
पत्थलगांव नगर पंचायत चुनाव: सुचिता एक्का ने पार्टी हित में वापस लिया आवेदन
पत्थलगांव। नगर पंचायत पत्थलगांव चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी पेश करने वाली पूर्व अध्यक्ष सुचिता एक्का ने पार्टी हित में अपना आवेदन वापस ले लिया है।
सुचिता एक्का ने पत्थलगांव शहर मंडल अध्यक्ष अंकित बंसल को लिखे अपने आवेदन में कहा कि उनके साथ पार्टी की अन्य तीन महिला कार्यकर्ताओं ने भी अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी प्रस्तुत की है। पार्टी की एकता और सामूहिक हित को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपनी दावेदारी वापस लेने का निर्णय लिया है।उन्होंने कहा, “पार्टी जिसे भी प्रत्याशी के रूप में चयन करेगी, मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ उसके लिए कार्य करूंगी। पार्टी के निर्देशों का पालन करना मेरा प्राथमिक कर्तव्य है।”सुचिता एक्का के इस निर्णय को मंडल अध्यक्ष अंकित बंसल समेत पार्टी कार्यकर्ताओं ने सराहा और इसे पार्टी की मजबूती के लिए एक सकारात्मक कदम बताया।सुचिता एक्का के नाम वापस लेने के पश्चात अब भारतीय जनता पार्टी के पास सल्मी निकुंज, संगीता सिंह एवं अंजू टोप्पो के नाम बचे है ।भारतीय जनता पार्टी जल्द ही अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा करेगी।