Chhattisgarh

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

पत्थलगांव। 24 जनवरी को ग्राम इंजको, माध्यमिक विद्यालय में तालुका विधिक सेवा समिति पत्थलगांव (व्यवहार न्यायालय) के पैरा लीगल वॉलंटियर (P.L.V.) कमलेश्वर यादव द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों को जागरूक करने और प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई।कमलेश्वर यादव ने बच्चों को बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुरुआत 2008 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा की गई थी। इसका उद्देश्य समाज में लैंगिक असमानता को समाप्त करना और लड़कियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, और सामाजिक समर्थन प्रदान करने के महत्व को समझाना है।कार्यक्रम में गुड टच और बैड टच, मोटरयान अधिनियम, बाल विवाह, और महिला उत्पीड़न जैसे विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही बच्चों को उनके अधिकारों और सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया।

कमलेश्वर यादव ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उन्हें समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया।

यह कार्यक्रम बच्चों और समाज के लिए जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!