भाजपा ने 14 में से 13 डीडीसी प्रत्याशियों की सूची जारी, क्षेत्र क्रमांक 07 पर असमंजसजशपुर। भाजपा ने जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए 14 में से 13 डीडीसी क्षेत्र में अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। हालांकि, क्षेत्र क्रमांक 07 के प्रत्याशी को लेकर अभी निर्णय नहीं हुआ है, जिसकी घोषणा देर शाम तक होने की संभावना जताई जा रही है।भाजपा जिलाध्यक्ष भरत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी ने पंचायत चुनाव के लिए पूरी तैयारी कर ली है और योग्य व जिताऊ उम्मीदवारों को ही टिकट दिया गया है। उन्होंने सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देते हुए निर्देश दिया कि वे समय पर नामांकन प्रक्रिया पूरी कर चुनावी तैयारी में जुट जाएं।भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची:1. श्री मंगल राम2. श्रीमती सुमित्रा पैंकरा3. श्रीमती प्यारो बाई4. श्रीमती शांति भगत5. श्रीमती ईश्वरी किशन6. श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव7. (घोषित नहीं, देर शाम तक संभावित)8. श्रीमती अनिता सिंह9. श्रीमती हिरामती पैंकरा10. श्रीमती सरिता सिदार11. श्री सालिक साय12. श्रीमती सुरुचि पैंकरा13. श्री वेद प्रकाश भगत14. श्रीमती दुलारी सिंहजिलाध्यक्ष ने किया दावा – भाजपा जीतेगी सभी 14 सीटेंभरत सिंह ने कहा कि भाजपा इस चुनाव में सभी 14 सीटों पर जीत दर्ज करने की रणनीति के तहत काम कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी और पार्टी को शानदार जीत मिलेगी।
Leave a Reply