सरपंच पद हेतु मीना सुरेन्द्र ध्रुवे ने भरा नामांकन …. समर्थकों सहित पहुंचे नामांकन दाखिल करने …. कहा पंचायत का सर्वांगीण विकास मेरी पहली प्राथमिकता….

सरपंच पद हेतु मीना सुरेन्द्र ध्रुवे ने भरा नामांकन ….

समर्थकों सहित पहुंचे नामांकन दाखिल करने ….

कहा पंचायत का सर्वांगीण विकास मेरी पहली प्राथमिकता….

छुरिया //- मुकेश ध्रुवे

माता श्रीमती मीना ध्रुवे

पिता श्रीमान सुरेन्द्र ध्रुवे

ग्राम बम्हनी चार भांठा

      समीपस्थ ग्राम पंचायत बम्हनी चारभाठा में सरपंच पद के लिए ग्राम बम्हनी निवासी मीना सुरेन्द्र ध्रुवे ने दलबल सहित अपने समर्थकों के साथ आज नामांकन केंद्र पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया।

       उन्होंने अपना नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर मधुसूदन ध्रुव एवं हितेश गुप्ता के समक्ष दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद सरपंच पद के प्रत्याशी मीना सुरेन्द्र ध्रुव ने लोगों से कहा कि उनकी प्राथमिकता बम्हनी चारभाटा ग्राम पंचायत का विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली एवं पेयजल है।

     उनकी प्राथमिकता है कि पंचायत में सभी को बेहतर पेयजल मिले। साथ ही ग्राम पंचायत स्वच्छ रहे एवं पंचायत के स्कूली छात्राओं के लिए पर्याप्त शिक्षा सुविधा हो। स्कूल भवन एवं पर्याप्त शिक्षक हो। इसके साथ ही उनका यह लक्ष्य है कि शासकीय योजनाओं का लाभ पंचायत के समस्त नागरिकों को मिले।

      सरपंच बनते ही उनके द्वारा ऐसे बुजुर्ग जिनको पेंशन नहीं मिल रहा है। 60 साल के अधिक उनको पेंशन दिलाया जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री आवास का लाभ सभी पात्रता धारी को मिले। सरकारी योजनाओं के लाभ सभी को मिले ऐसा उनका प्रयास होगा।

        नामांकन दाखिले के समय ग्रामीण एवं समर्थक सर्वश्रीमान श्याम बिहारी सिंह ठाकुर, अमरु राम कुंजाम, धनुष मंडावी, राजेंद्र वैष्णव, बाबू लाल कुंजाम, तोरण दास वैष्णव, विष्णु राम टांडेकर, शिवप्रसाद कंवर, राजकुमार टेम्बुरकर, रामाधार कुंजाम, गोपी चंद कुंजाम, तुलसी उईके, भुनेश्वर उईके, प्रमोद टांडेकर, जगत राम, भागचंद, लखन सेवता, पिला सिंह कुंजाम, संत राम कुंजाम आदि बड़ी संख्या में लोग पंचायत भवन के अंदर और बाहर उपस्थित थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!