Kota-Updete:-नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव:– कांग्रेस से मीनू प्रकाश जयसवाल बीजेपी से सरोज दुर्गेश साहू सहित एक निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में।-

Kota-Updete:-नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव:– कांग्रेस से मीनू प्रकाश जयसवाल बीजेपी से सरोज दुर्गेश साहू सहित एक निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में।-

*15-वार्डो में कांग्रेस बीजेपी के अधिकृत उम्मीदवार के साथ निर्दलीय- उम्मीदवार भी ताल ठोकेंगे।*

नाम-वापसी के आखिरी दिन अध्यक्ष पद की दावेदार श्रीमती पूजा गौरव जयसवाल ने नाम वापस लिया।

*रिटर्निंग ऑफिसर अश्वनी कंवर ने नगर पंचायत अध्यक्ष सहित वार्ड पार्षद के उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित किया।*

*दिनांक:-01/02/2025

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

*करगीरोड-कोटा:-नगर पंचायत चुनाव कोटा:– 31-जनवरी को नाम वापसी के आखिरी दिन नगरीय निकाय चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर अश्वनी कंवर ने राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों की उपस्थिति में प्रतीक चिन्ह बांटे 31- जनवरी को नाम वापसी के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 03-महिला उम्मीदवार मैदान में है, जिसमें की श्रीमती मीनू प्रकाश जयसवाल कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार के रूप में मैदान में है..वही पर बीजेपी के अधिकृत उम्मीदवार के रूप में श्रीमती सरोज दुर्गेश साहू कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ मैदान में है श्रीमती पूजा गौरव जयसवाल ने नाम वापसी के दिन अपना नाम वापस ले लिया, अध्यक्ष पद की एकमात्र निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में श्रीमती ललिता चंदभुवन साहू मैदान में होंगी।*

*नाम वापसी के आखिरी दिन पूरे 15 वार्डो की मौजूदा स्थिति में पार्षद पद के लिए कुल 37- उम्मीदवार मैदान में अपने अपने सेनापतियों के साथ वार्डो में सघन प्रचार के लिए उतर चुके है..वही पर पार्षद पद के लिए बीजेपी-कांग्रेस के वार्ड क्रमांक 01से जय प्रसाद मरावी के मुकाबले कांग्रेस के कृष्ण कुमार मरावी सीधे मैदान में चुनौती देंगे..वार्ड नंबर 02 से बीजेपी के प्रदीप कौशिक के मुकाबले कांग्रेस के सतीश कुमार जोशी अधिवक्ता मैदान में एक दूसरे को चुनौती देंगे वार्ड क्रमांक 03 से कांग्रेस की श्रीमती पुष्पा प्रकाश साहू के मुकाबले उषा बाबा गोस्वामी मैदान में है वार्ड क्रमांक 04 से बीजेपी के भागवत साहू के मुकाबले कांग्रेस के शैलेश कुमार गुप्ता है वही पर तीसरे उम्मीदवार के रूप शिवसेना के जितेंद्र सिंह क्षत्रिय सहित निर्दलीय उम्मीदवार मोहित मूरत ध्वज केवंट मैदान में ताल ठोक रहे है वही वार्ड क्रमांक 05 से बहुरा संतोष यादव बीजेपी से कांग्रेस की दुर्गा यादव के बीच सीधा मुकाबला है।*

*वार्ड क्रमांक 06से कांग्रेस की सोनू मानिकपुरी के मुकाबले बीजेपी के तीन बार के पार्षद रह चुके अनिल साहू मैदान में है, वही निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में युवा राजेश कुमार जयसवाल कांग्रेस व बीजेपी के उम्मीदवार को मैदान में चुनौती देने के लिए तैयार है..वार्ड नंबर 07 में कांग्रेस के अनिल मसीह के मुकाबले बीजेपी ने प्रमेंद्र गंधर्व को मैदान में उतारा है, वार्ड क्रमांक 08 से कांग्रेस के मौजूदा पार्षद देवेंद्र कौशिक के मुकाबले बीजेपी ने नेम सोनी को उतारा है, वार्ड क्रमांक 09-में बीजेपी ने जहां अपने अनुभवी कद्दावर नेता वेंकट लाल अग्रवाल को मैदान में उतारा है वही कांग्रेस ने युवा चेहरा चंदन साहू को मुकाबले में खड़ा किया है..वार्ड क्रमांक 10 से बीजेपी ने पार्वती योगेंद्र साहू को कांग्रेस के संतोषी कृपा राम साहू को मुकाबले में उतारा है..वही पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में सीमा नरेश यादव दोनों दलों के प्रत्याशियों को चुनौती देंगी।*

*वार्ड क्रमांक 11-से कांग्रेस के कान्हा विकल्प संतोष गुप्ता बीजेपी के विमल गुप्ता के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा पिछली बार हॉट सीट में तब्दील वार्ड क्रमांक 12-में इस बार महिला सामान्य सीट होने से कांग्रेस की प्रार्थना गोरे महराज बीजेपी की अंजना चौकसे के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा..वार्ड क्रमांक 13 में एक ओर कांग्रेस ने जहां अपने तेजतर्रार कार्यकर्ता व पूर्व एल्डरमैन जब्बार खान को मैदान में उतारा है, वही पर बीजेपी ने अपने मौजूदा पार्षद व उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल के सुपुत्र शुभम अग्रवाल एक युवा चेहरे को मैदान में उतारा है..वार्ड क्रमांक 14-में कांग्रेस ने मनोज साहू को तो बीजेपी ने युवा चेहरे गिरिराज गोस्वामी को मैदान में उतारा है..वही पर पवन कुमार जयसवाल व विक्रांत जयसवाल निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ताल ठोकेंगे वार्ड क्रमांक 15में कांग्रेस की लक्ष्मीन बिंझवार..बीजेपी की पुष्पा कोमल पालके को सीधे तौर पर चुनौती देंगी।

कोटा जनपद पंचायत सदस्य सरपंच पंच चुनाव अपडेट क्रमशः—–✒️*

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!