Kota-Updete:-रविवार अध्यक्ष-पार्षद पद के प्रत्याशियों का कोटा-नगर के वार्डो में ताबड़तोड़-प्रचार प्रसार

*Kota-Updete:-रविवार अध्यक्ष-पार्षद पद के प्रत्याशियों का कोटा-नगर के वार्डो में ताबड़तोड़-प्रचार प्रसार।-*

*कोटा नगर पंचायत के सभी वार्डो और वार्ड वासियों को मूलभूत सुविधा-उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता– श्रीमती मीनू प्रकाश जयसवाल।-*

वार्ड-पार्षदों के सहयोग से कोटा नगर का विकास होगा जनता का आशीर्वाद बीजेपी के साथ:— श्रीमती सरोज दुर्गेश साहू।-

*लोकतंत्र में चुनाव लड़ना सबका अधिकार कोटा नगर से दारू-भट्टी हटवाना पहली प्राथमिकता:- श्रीमती ललिता चंद्रेश साहू।*

*दिनांक:-02/02/2025

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।

*करगीरोड-कोटा:-कोटा नगर पंचायत चुनाव:- रविवार 02 फरवरी को कांग्रेस बीजेपी उम्मीदवारो का कोटा नगर के मेन रोड aसहित गली-मोहल्लों में बाजे गाजे के साथ संघन जनसंपर्क अभियान जारी रहा रविवार सुबह से लेकर शाम तक अध्यक्ष पद सहित पार्षद पद के उम्मीदवार अपने अपने समर्थकों के साथ पसीना बहाते दिखे आज सुबह से ही वार्ड क्रमांक 08/09/ 11/12 में बीजेपी के अध्यक्ष पद की उम्मीदवार श्रीमती सरोज दुर्गेश साहू सहित वार्ड पार्षद नेम सोनी, विमल गुप्ता, वेंकटलाल अग्रवाल, अंजना चौकसे सहित बीजेपी के नेताओं समर्थकों का रेला-वार्डो के जनता जनार्दन से जनसंपर्क कर अपने पक्ष में आशीर्वाद मांगते रहे..वही दूसरी ओर कांग्रेस की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार श्रीमती मीनू प्रकाश जयसवाल भी वार्ड क्रमांक 09 में वार्ड पार्षद के उम्मीदवार चन्दन साहू सहित कांग्रेस की महिला पुरुष समर्थकों के साथ जनसंपर्क करते हुए दिखाई दी।

*नगर विकास को लेकर तीनों नारी-शक्ति की अपनी-अपनी प्राथमिकताएं:—

*वही कोटा नगर पंचायत अध्यक्ष की तीसरी निर्दलीय उम्मीदवार ने अभी तक अपना प्रचार अभियान शुरू नहीं किया है, हरितछत्तीसगढ ने निर्दलीय उम्मीदवार श्रीमती ललिता चंद्रेश साहू से उनके निवास स्थान में जाकर बात की हरितछत्तीसगढ़ ने रविवार को कोटा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के तीनों दावेदारों से अलग-अलग बात की और तीनों महिला दावेदारों ने कोटा नगर के विकास कार्यों को लेकर अपनी प्राथमिकताएं बताई एक ओर सत्ता पक्ष बीजेपी सहित विपक्षी पार्टी कांग्रेस की महिला-उम्मीदवारो ने वार्ड पार्षद के सहयोग से बुनियादी सुविधाओं बिजली सड़क पानी साफ सफाई स्वास्थ सेवाओं को प्राथमिकता के तौर करने की बात कही वही पर निर्दलीय उम्मीदवार श्रीमती ललिता चंद्रेश साहू ने बुनियादी मुद्दों सहित वार्ड नंबर 04 में तालाब के पास चल रहे दारू भट्टी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नगर पंचायत इलाके से बाहर करने की बात कहकर अपना विजन बता दिया है.. निर्दलीय उम्मीदवार श्रीमती ललिता चंद्रेश साहू सोमवार से अपने प्रचार-प्रसार का अभियान शुरू करने की बात कही।

*तीनों-महिला उम्मीदवार हाउस वाइफ के साथ शिक्षित भी:—

*नगर पंचायत अध्यक्ष पद की तीनों महिला उम्मीदवार हाउस वाइफ हैं..और तीनों ही शिक्षित है..राजनीति के मैदान में एक नई पारी की शुरुवात करना उनके लिए चुनौती पूर्ण हो सकता है, घर परिवार की जिम्मेदारी निभाने वाली ये तीनों नारी शक्ति राजनीति के मैदान में अपनी जिम्मेदारीयो का निर्वहन किस प्रकार से करेंगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा फिलहाल नगर पंचायत अध्यक्ष की तीनों महिला उम्मीदवार अपनी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है..इससे पूर्व बीजेपी की श्रीमती गौरी कांशी साहू 2005 से 2010 तक कोटा नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी संभाल चुकी हैं, वही पर तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमृता प्रदीप कौशिक भी 2020 से मौजूदा समय तक अपना कार्यकाल पूरा कर चुकी है..आने वाले पांच साल में नगर की प्रथम नागरिक महिला ही होगी।*

 

 

*वार्ड पार्षदों का जनसंपर्क अभियान सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वार्ड पार्षदों के नाम पर चल रहे स्लोगन…क्रमशः✒️*

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!