*Kota-Updete:-“सेठ नहीं सेवक चाहिए” वार्ड-क्रमांक 13 से कांग्रेस प्रत्याशी जब्बार खान का डोर-टू-डोर जनसंपर्क।*
*वार्ड नंबर 13 मेरी जन्मभूमि..एल्डरमैन रहते सीसी-रोड़ नाली निर्माण सहित विधायक-निधि से सामुदायिक भवन स्वीकृत।*
*डोर-टू-डोर जनसंपर्क में कांग्रेस नेता सहित कांग्रेस कार्यकर्ता भारी संख्या में शामिल हुए।*
*दिनांक:-03/02/2025*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*
*करगीरोड-कोटा:-रविवार को नगर पंचायत अध्यक्ष पद की बीजेपी कांग्रेस महिला उम्मीदवारो के साथ वार्ड पार्षदों का भी ताबड़तोड़ प्रचार प्रसार के साथ अपने अपने वार्ड के मतदाताओं से डोर-टू डोर जनसंपर्क देखने को मिला..बीजेपी कांग्रेस के वार्ड पार्षदों अपने अपने समर्थकों के साथ वार्डो में सक्रिय दिखाई दिए इसके अलावा वार्ड क्रमांक 06 से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ताल ठोक रहे राजेश जयसवाल ने बाजे गाजे के साथ अपना प्रचार अभियान की शुरुवात की वार्ड क्रमांक-06 से निर्दलीय युवा उम्मीदवार के रूप में राजेश जायसवाल बीजेपी-कांग्रेस को सीधे चुनौती देते हुए दिखाई दे रहे है।*
*कांग्रेस-पार्टी ने अपने तेजतर्रार-कार्यकर्ता को मैदान में उतारा:—-*
*वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस पार्टी ने अपने तेजतर्रार कार्यकर्ता जब्बार खान को टिकट दिया है..जब्बार खान मुस्लिम-समाज के मौजूदा उपाध्यक्ष भी है तत्कालीन कांग्रेस सरकार में कोटा नगर पंचायत में एल्डरमैन की भूमिका निभा चुके जब्बार खान के मुकाबले कोटा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष रह चुके बीजेपी नेता अजय अग्रवाल के सुपुत्र शुभम अग्रवाल मैदान में है..रविवार को वार्ड नंबर 13 में अपने प्रचार अभियान की शुरुआत में जब्बार खान ने वार्ड के मतदाताओं से डोर-टू डोर संपर्क किया इस दौरान कांग्रेस नेताओं सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बड़ा हुजूम जब्बार खान के साथ दिखाई दिया।*
*बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता:—*
*वार्ड क्रमांक 13 में मतदाताओं से जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी जब्बार से हरितछत्तीसगढ़ ने बात की बातचीत का पूरा वीडियो पाठकों को खबर के अंदर दिखाई देगा बातचीत के दौरान जब्बार खान ने वार्ड वासियों के बुनियादी सुविधाओं बिजली पानी राशन कार्ड सड़क आवास शिक्षा स्वास्थ सुविधाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई साथ ही तत्कालीन कांग्रेस सरकार में एल्डरमैन रहने के दौरान वार्डो में हुए निर्माण कार्यों सहित वर्तमान में विधायक निधि से सामुदायिक भवन स्वीकृत कराए जाने की बात कही।*
*स्थानीय-बाहरी का मुद्दा उठाया कांग्रेस उम्मीदवार ने:—*
*वार्ड क्रमांक 13 में स्थानीय-बाहरी प्रत्याशी का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस उम्मीदवार जब्बार खान ने बताया कि वार्ड नंबर 13 मेरी जन्मभूमि व कर्मभूमि है,वार्ड वासियों के बीच मै पला बढ़ा हु..लोगों के सुख दुख में बरोबर शामिल होता हु..वार्ड के मतदाताओं का मुझे भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है..वार्ड के मतदाताओं को सेवक चाहिए सेठ नहीं पैसे और पसीने की लड़ाई में पसीना बहाने वाले वार्ड के मतदाताओ का बेटा बनकर पूरे 5 सालों तक उनकी सेवा करूंगा..फिलहाल कोटा नगर पंचायत के कुछ वार्ड हॉट सीट में तब्दील होते दिखाई दे रहे है, जिसमें की वार्ड नंबर 02 वार्ड नंबर 04 वार्ड नंबर, वार्ड नंबर 06, वार्ड नंबर 08, वार्ड नंबर 09, वार्ड नंबर 11 वार्ड नंबर 12, वार्ड नंबर 13 भी शामिल है।*
Leave a Reply