Kota-Updete:-वार्ड नंबर 06:–त्रिकोणीय-मुकाबला राजेश जयसवाल…कांग्रेस बीजेपी के प्रत्याशी को सीधे चुनौती दे रहे हैं।*

*Kota-Updete:-वार्ड नंबर 06:–त्रिकोणीय-मुकाबला राजेश जयसवाल…कांग्रेस बीजेपी के प्रत्याशी को सीधे चुनौती दे रहे हैं।*

*वार्डो में दौड़ रही प्रचार वाहन…अपने समर्थकों और परिजनों के साथ डोर-टू-डोर जनसंपर्क भी है जारी।*

*निर्दलीय-उम्मीदवार के रूप में मैदान में है लक्ष्मी मोबाइल के नाम जय स्तंभ नाका चौंक में शॉप चलाते है।

*दिनांक:-03/02/2025*

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।

*करगीरोड-कोटा:-सत्ताधारी दल बीजेपी सहित विपक्षी खेमा कांग्रेस कोटा नगर पंचायत के अध्यक्ष सहित वार्ड पार्षद के प्रत्याशी वार्डो मे पसीना बहाते हुए दिखाई दे रहे है, डोर-टू-डोर जनसंपर्क के साथ प्रचार वाहन के भोंपू सुबह से लेकर रात तक बज रहे है..इस बीच निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मैदान के रण में उतर चुके है..निर्दलीय उम्मीदवार के चुनावी मैदान में उतरने के बाद कुछ वार्डो में समीकरण बदल सकते हैं..मंगलवार को वार्ड नंबर-06 मेन रोड में नगर पंचायत अध्यक्ष की उम्मीदवार श्रीमती ललिता चंद्रेश साहू पूरे दमखम के साथ प्रचार करते हुई दिखाई मतदाताओं से मिलकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की श्रीमती ललिता चंद्रेश साहू नगर पंचायत अध्यक्ष पद की निर्दलीय उम्मीदवार के रूप चुनाव लड़ रही है इससे पूर्व की खबरों में हरित छत्तीसगढ़ ने उनसे बात की थी बातचीत का पूरा वीडियो खबर में मौजूद है।

*वार्ड क्रमांक 06 में कांग्रेस-बीजेपी उम्मीदवार के बीच एक युवा चेहरा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ताल ठोक रहा है..जय स्तंभ नाका में लक्ष्मी मोबाइल के संचालक राजेश जयसवाल एक पढ़ा लिखा युवा चेहरा कांग्रेस बीजेपी के उम्मीदवार को सीधे सीधे चुनौती दे रहा है नामांकन दाखिल करने के बाद से ही बाजे गाजे के साथ प्रचार वाहन के साथ अपने प्रचार अभियान की शुरुवात करने वाले राजेश जयसवाल डोर टू डोर जाकर महिला पुरुष नवजवान मतदाताओं से मिलकर वोट करने की अपील कर रहे है..वार्ड नंबर 06 के मतदाता भी राजेश जयसवाल को अपना आशीर्वाद दे रहे हैं।

*वार्ड क्रमांक 6 से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में दावेदारी करने वाले राजेश जायसवाल वार्ड की बुनियादी समस्याओं को लेकर भी काफी प्रतिबद्ध दिखाई देते हैं..बिजली पानी राशनकार्ड,सड़क, स्वास्थ शिक्षा, आवास, सड़क किनारे पेड़ पौधे लगाने सहित जय स्तंभ नाका चौंक के ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार प्राथमिकता के तौर पर ले रहे है..वैसे तो चुनाव का परिणाम 15-फरवरी को आएगा पर राजेश जयसवाल अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं।*

 

 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!