Kota-Updete:-सेंट जेवियर्स-हाईस्कूल कोटा का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न।-*

*Kota-Updete:-सेंट जेवियर्स-हाईस्कूल कोटा का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न।-*

*जीवन में चुनौतियों का सामना करे ज्ञान की जितना चोरी कर सको करो:–डॉ.जी.एस. पटनायक।*

*बच्चों के मार्क्स को लेकर टीचर व पेरेंट्स बच्चों पर ज्यादा दबाव न बनाए:– डॉ.जी.एस.पटनायक।*

*स्कूल के प्रिंसिपल संतोष कुमार सिंह ने प्रेस क्लब कोटा सचिव व संरक्षक को सम्मानित किया।

*दिनांक:-05/02/2025

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

*करगीरोड-कोटा:-सेंट ज़ेवियर्स हाईस्कूल कोटा का सालाना वार्षिकोत्षव कार्यक्रम सोमवार 03- फरवरी को संपन्न हुआ.”स्पेक्ट्रा शाइनिंग ब्राइट टुगेदर” ने स्कूल कि सांस्कृतिक और शैक्षिक उपलब्धियों का शानदार प्रदर्शन किया कार्यक्रम में प्रमुख-अतिथियों का स्वागत करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया..जिनमें स्कूली बच्चों ने अपनी कला और प्रतिभा से उपस्थित अतिथियों सहित अभिभावकों को काफी प्रभावित किया कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्कूली बच्चों का हॉरर-डांस और हरियानवी डांस रहा।

*कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ-ऑनर के रूप में डीएसपी कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय:–*

*वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव और गेस्ट ऑफ ऑनर में डीएसपी कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर स्कूली विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया.. वही कार्यक्रम के मुख्य मुख्य वक्ता डॉ.जी.एस. पटनायक “चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर सेंट जेवियर्स “चैन- ऑफ स्कूल सिनियर ज्वाइंट सेक्रेटरी एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया” ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में हमेशा चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहे साथ ही पढ़ाई को लेकर अभिभावकों सहित टीचर से अपील किया कि बच्चों के मार्क्स को लेकर बच्चों पर प्रेशर न बनाए आज नहीं तो कल आगे वो जरूर कुछ करेगा डॉ.पटनायक ने अपना खुद का उदाहरण किया…साथ ही उपस्थित स्कूली बच्चों पढ़ाई के साथ खेल सहित अन्य गतिविधियों को भी महत्व देने की बात कही…एक अच्छा नागरिक बनकर समाज और देश कि प्रगति में योगदान देने की बात डॉ.पटनायक ने कही।*

*पूरे कार्यक्रम के दौरान स्कूल मैनेजमेंट के प्रिंसिपल संतोष कुमार सिंह ने स्कूल की रिपोर्ट प्रस्तुत की और सभी विद्यार्थियों को भविष्य में सफलता कि शुभकामनाएं दी भारतीय राष्ट्रगान और भारत माता की जय के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ..स्कूल के आयोजित कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण और राष्ट्रीय भावना से परिपूर्ण हुआ पूरा कार्यक्रम बच्चों और शिक्षकों के सामूहिक प्रयास का परिणाम रहा जो कि आने वाले समय में भी नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा.. कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रिंसिपल संतोष कुमार सिंह ने कार्यक्रम में पहुंचे प्रेस क्लब कोटा के सचिव मोहम्मद जावेद खान व प्रेस क्लब कोटा के संरक्षक संजीव शुक्ला को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।*

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!