*Kota-Updete:-पूरे नगर की सफाई करने वाले सफाई-कर्मी नाली से गुजरते पाइप लाइन का पानी-पीने को मजबूर।-
*उड़िया-मोहल्ले में नाली के बीचो बीच पाइप लाइन बिछाने वाले इंजीनियरिंग का लाजवाब नमूना।*
*निर्दलीय-उम्मीदवार राजेश जायसवाल पहुंचे उड़िया-मोहल्ला समस्या को गंभीरता से लिया निराकरण करने दिया आश्वाशन।*
*दिनांक:-06/02/2025*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*
*करगीरोड-कोटा:-कोटा नगर पंचायत की साफ सफाई के जिम्मे जिन सफाई कर्मीयो को हम और आप देखते है..उनके खुद के निवास स्थान पर बजबजाती नालीयो के बीच गुजरी पाइप लाइन से पीने का पानी पीने को मजबूर है वार्ड नंबर 06 उड़िया मोहल्ले के लोग नाली निर्माण के दौरान बजबजाती-नालियों के बीच से पाइप लाइन गुजारने वाले इंजीनियर और उसके बेहतर इंजीनियरिंग का नमूना उड़िया मोहल्ले में आपको देखने को मिलेगा..?इस बारे में डेली विजेश में सफाई का कार्य करने वालो से इस बारे में जानकारी लेने पर बताया गया कि नगर पंचायत से कोई भी सफाई कर्मी नहीं आता है।
*नगर पंचायत चुनाव के माहौल में हरित छत्तीसगढ़ वार्डो के दौरे में है..चुनावी कवरेज के दौरान उड़िया मोहल्ले के लोगों की समस्याओं के बारे में बात करने के दौरान कांग्रेस बीजेपी के उम्मीदवार तो दिखाई नहीं दिए पर इस बीच वार्ड नंबर 06 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे राजेश जायसवाल अपने जनसंपर्क के दौरान उड़िया मोहल्ले पहुंचे..उपस्थित महिला समूहों की समस्याओं को सुनकर वार्ड पार्षद बनने के बाद निराकरण करने पूरी तरह से आश्वस्त किया साथ ही उपस्थित लोगों से वोट देने की अपील की।*
*वार्ड क्रमांक 06 में जिस तरह से निर्दलीय उम्मीदवार राजेश जायसवाल लोगो के बीच अपनी सक्रियता बनाए हुए लोगो की समस्याओं को सुन रहे है वार्ड से चुनकर आने पर पार्षद मद की राशि से वार्डो में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कर रहे..वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ रहे राजेश जायसवाल ने वार्ड के लिए अपना घोषणा पत्र भी जारी किया है..वार्ड नंबर 06 में एक निर्दलीय उम्मीदवार की लगातार सक्रियता कांग्रेस बीजेपी के उम्मीदवारो के लिए परेशानी का सबब न बन जाए…वर्तमान कोटा नगर पंचायत चुनाव में नगर पंचायत अध्यक्ष सहित कुछ वार्डो में निर्दलीय उम्मीदवार कांग्रेस बीजेपी के उम्मीदवारों का समीकरण बिगाड़ने में लगे हुए है।*
Leave a Reply