🐵: कांग्रेस का इस्तीफा महोत्सव! 🎭 अब फरसा बहार में कई कांग्रेस नेताओं …..

🐵: कांग्रेस का इस्तीफा महोत्सव! 🎭 अब फरसा बहार में कई कांग्रेस नेताओं ने

नीरज गुप्ता संपादक

जशपुर जिले के फरसाबहार ब्लॉक में कांग्रेसियों ने इस्तीफा देने का नया ट्रेंड शुरू कर दिया है! 📝💨 जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवारों के चयन से नाराज होकर एक साथ कई कांग्रेस नेताओं ने पार्टी को “अलविदा” कह दिया।

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में सर्वसम्मति से नाम तय होने के बावजूद पार्टी ने उल्टा दांव खेल दिया। नतीजा? कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ऐसा रोष उमड़ा कि सभी ने एकसाथ इस्तीफे की झड़ी लगा दी! 🎇  इस्तीफा देने वाले ने कहा—”जब हमारी कोई कद्र ही नहीं, तो पार्टी में रहकर क्या करेंगे?” 🤷‍♂️

वैसे बता दें, यह वही इलाका है जहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का जलवा चलता है! 🚀 अब देखना यह है कि कांग्रेस का यह इस्तीफा महोत्सव आगे और कौन-कौन से ट्विस्ट लेकर आता है! 😆

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *