सालिक साय ने लगातार दूसरी बार जिला पंचायत चुनाव में दर्ज की जीत, मतदाताओं का जताया आभार
जशपुर। जशपुर जिले की हॉट सीट क्षेत्र क्रमांक 11 से चुनाव लड़ रहे अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष और वर्तमान जिला पंचायत सदस्य सालिक साय ने जिला पंचायत चुनाव में लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर क्षेत्र के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद सालिक साय ने कहा, “यह जीत मेरी नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की जनता की जीत है। आपने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उसके लिए मैं तहे दिल से आपका धन्यवाद करता हूँ। मैं हमेशा आपके सुख-दुख में साथ खड़ा रहूँगा और आपके हर मुद्दे को प्राथमिकता से हल करने का प्रयास करूंगा।”
उन्होंने आगे कहा कि उनकी प्राथमिकता हमेशा अपने क्षेत्रवासियों के उत्थान और विकास के लिए काम करना रही है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे भविष्य में और बेहतर तरीके से जनता की सेवा करेंगे।
सालिक साय की इस जीत से क्षेत्र की जनता और समर्थकों में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई है। यह जीत मतदाताओं के बीच सालिक साय के एक विश्वसनीय नेता के रूप में मजबूत संबंधों को दर्शाती है।