अनोखा चुनाव “मृतक प्रत्याशी की जीत की ओर बढ़ते कदम – सहानुभूति बनी वोटों की वजह!”

पत्थलगांव। जनपद पंचायत चुनाव में एक अनोखी घटना सामने आई, जहां निर्दलीय प्रत्याशी संजय लहरें के निधन के बावजूद मतदाताओं ने उन्हें सहानुभूति स्वरूप वोट दिया। चुनाव से ठीक एक दिन पहले हृदयघात से उनका निधन हो गया, लेकिन मतपत्र में उनका नाम और चुनाव चिन्ह पहले से दर्ज था। बता दे कि पत्थलगांव जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक o6 के ग्राम बूढ़ाडांड, डुडंगजोर, सारसमार,गाला शिवपुर से संजय लहरें बीडीसी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में आलमारी छाप में चुनाव लड़ रहे थे।
मतदान के दिन लोग जब बूथों पर पहुंचे और संजय लहरें का नाम देखा, तो उनके प्रति सम्मान और संवेदना प्रकट करते हुए 172 मत उनके खाते में डाल दिए।परिजनों ने इन वोटों को आशीर्वाद माना और क्षेत्र के लोगों का धन्यवाद किया। संजय अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें और चुनावी जज्बा लोगों के दिलों में जिंदा हैं

।यह घटना लोकतंत्र और जनता की भावनाओं का एक अनोखा उदाहरण बन गई, जहां एक मृत प्रत्याशी भी लोगों के दिलों में जीवित रहकर वोट हासिल कर सका