कई निर्माण कार्य केवल कागजों पर पूरे कर दिए गए और फंड का दुरुपयोग
ग्राम पंचायत इला में भ्रष्टाचार के आरोप, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

पत्थलगांव। ग्राम पंचायत इला के ग्रामीणों ने पंचायत के पूर्व कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सरपंच और सचिव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने पंचायत भवन के समीप विरोध प्रदर्शन कर पंचायत प्रतिनिधियों और सचिव पर बिना कार्य कराए ही सरकारी राशि निकालने का आरोप लगाया।
ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व कार्यकाल में कई निर्माण कार्य केवल कागजों पर पूरे कर दिए गए और फंड का दुरुपयोग किया गया। साथ ही, राशन वितरण में भी अनियमितताएं बरती गईं। पीएम आवास योजना में भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया कि आवास मित्र द्वारा बिना रिश्वत के सूची में नाम नहीं जोड़ा जाता और प्रत्येक किस्त जारी होने पर 2 से 3 हजार रुपये की अवैध वसूली की जाती है।
ग्रामीण देवा यादव समेत अन्य ग्रामीणो ने बताया कि ग्राम मे राशन वितरण सही ढंग से नही हो रहा है घरों मे जाकर फर्जी थंब लगाकर अनियतिता कर रहे है,पेयजल भी नही ,पचरी निर्माण,रोड,चबुतरा निर्माण का आहरण हो गया लेकिन कार्य नही हुए है,ग्रामीण मीना कुमार चौहान एंव डिलेश्वर यादव ने बताया कि पीएम आवास मित्र द्वारा उनके साथ पीएम आवास के लिए वसूली किया गया है।
वहीं, इस संबंध में ग्राम पंचायत इला की सचिव नील कुसुम ने सभी आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के कारण कुछ कार्य रुके हुए थे, जो अब शुरू किए जाएंगे। उन्होंने राशन वितरण और पीएम आवास योजना में अवैध वसूली के आरोपों को भी सिरे से खारिज किया।

ग्राम पंचायत में चुनावों के बाद से ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है, लेकिन ग्रामीण अब ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।