रिजर्व बैंक की एमपीसी की बैठक आज से शुरु

Mumbai: Reserve Bank of India (RBI) Governor Sanjay Malhotra addresses a press conference on monetary policy in Mumbai, Friday, June 06, 2025. (Photo: IANS/Video Grab)

अगस्त 04, नई दिल्ली(SHABD): भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक आज से शुरू हो गई है। ये बैठक 6 अगस्त तक चलेगी। बुधवार को ही आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा बैठक के फैसलों का ऐलान करेंगे। यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है, जब अमेरिका ने भारतीय निर्यात पर 25% का टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।

एसबीआई रिसर्च की एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया कि महंगाई में नरमी और वैश्विक अनिश्चितताओं के मद्देनजर आरबीआई द्वारा रेपो दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की उम्मीद है, इससे विकास दर में तेजी बनी रहेगी। रिपोर्ट में आगे कहा कि अगर यह रेट कट होता है तो इससे क्रेडिट ग्रोथ को वित्त वर्ष 26 के फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले बड़ा बूस्ट मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *