
पत्थलगांव। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस अवसर पर पूरे देशभर में चल रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी मंडल पत्थलगांव शहर द्वारा जिला स्तरीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं विधायक श्रीमती गोमती साय ने किया।शिविर का उद्घाटन करने के बाद विधायक श्रीमती साय ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण कर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों एवं आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए ऐतिहासिक 101 यूनिट रक्तदान किया।विधायक गोमती साय ने कहा कि रक्तदान को महादान कहा गया है और आज मोदी जी के जन्मदिवस पर लोगों ने सेवा के इस कार्य को करते हुए एक मिसाल पेश की है।भाजपा जिला महामंत्री मनीष अग्रवाल ने कहा कि सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत आयोजित यह शिविर जिले में रक्त की कमी से जूझ रहे जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायिनी साबित होगा।भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकित बंसल ने कहा कि जिला स्तरीय रक्तदान शिविर में कार्यकर्ताओं के साथ ही नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आज 101 यूनिट रक्तदान करवा कर यह साबित किया कि सेवा ही संगठन का मूल है।

उन्होंने सभी का आभार भी व्यक्त किया।इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, ग्रामीण मंडल प्रभारी हरजीत सिंह भाटिया, नगर पालिका अध्यक्ष संगीता सिंह, उपाध्यक्ष अजय बंसल, संजय लोहिया, अवधेश गुप्ता, महामंत्री सुनील गर्ग, नरेश यादव, सुरेश साहू, हिमांशु शर्मा, भुनेश्वरी बेहरा, पार्षद श्यामनारायण गुप्ता, ममता यादव, संतोषी भारद्वाज, विमला बेक, कविता नारंगे, भारती शर्मा, सलमी निकुंज, जितेंद्र अग्रवाल, सुदर्शन सिंह, रामकिशन यादव, नवीन यादव, धर्मपाल नारंगे, मनोज नारंगे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं समाजसेवी मौजूद रहे।प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीएम ऋतुराज बिसेन, तहसीलदार प्रांजल मिश्रा, सीएमओ जावेद खान एवं बीएमओ डॉ. जेम्स मिंज की भी विशेष उपस्थिति रही।