बाल विवाह और कुपोषण उन्मूलन पर जागरूकता शिविर आयोजित

बाल विवाह और कुपोषण उन्मूलन पर जागरूकता शिविर आयोजित

डूडूंगजोर, जशपुर: महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायत डूडूंगजोर में बाल विवाह रोकथाम एवं मुख्यमंत्री बाल संदर्भ शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. बी. एल. भगत (शिशु रोग विशेषज्ञ), अजय राजपूत (जिलाध्यक्ष, भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन), उपसरपंच रूक्मणी राठिया, सेक्टर सुपरवाइजर शशिकला कुजूर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता कृष्णा मिर्रे, पंचगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, सहायिका, किशोरी बालिकाएं, कुपोषित बच्चे और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

कुपोषण से बचाव के लिए जागरूकता

बाल संदर्भ योजना के तहत कुपोषित एवं संकटग्रस्त बच्चों को चिकित्सीय परीक्षण और परामर्श सुविधा प्रदान की गई। डॉ. बी. एल. भगत ने माताओं और अभिभावकों को पोषण, स्वच्छता, और सही दिनचर्या के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक सुझाव दिए।

बाल विवाह रोकथाम पर जागरूकता अभियान

कार्यक्रम में अजय राजपूत ने बाल विवाह के दुष्प्रभावों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की या 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के का विवाह कराना कानूनी अपराध है और यह बच्चों के अधिकारों का हनन करता है। उन्होंने समाज को बाल विवाह से मुक्त करने का संकल्प लेने की अपील की और उपस्थित लोगों को बाल विवाह मुक्त जशपुर बनाने की शपथ दिलाई।

डॉ. भगत की निःशुल्क सेवा की सराहना

अजय राजपूत ने डॉ. बी. एल. भगत द्वारा कुपोषित बच्चों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की पहल को मानवता के लिए अनुकरणीय कार्य बताते हुए उनकी सराहना की।

कार्यक्रम का सफल संचालन सेक्टर सुपरवाइजर शशिकला कुजूर ने किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *