नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष विनयशील ने पूजा-अर्चना के साथ संभाला कार्यभार, विकास कार्यों में नई ऊर्जा का संकल्प
कुनकुरी: नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष श्री विनयशील ने नगरवासियों के कल्याण और विकास की नई शुरुआत करते हुए अपने दफ्तर में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कार्यभार ग्रहण किया। अपने स्व. पिता विष्णु प्रसाद गुप्ता जी की तस्वीर और महात्मा गांधी जी की प्रतिमा लेकर, वे अपनी माँ के साथ नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे।
नगरपंचायत भवन में प्रतिष्ठित पुजारी गोविंद मिश्रा जी ने विधिपूर्वक पूजा संपन्न करवाई। उसी दिन मायली में शिव महापुराण कथा का भी शुभारंभ हुआ, जिससे यह कार्यभार ग्रहण और अधिक शुभ माना गया। पूजा के बाद श्री विनयशील ने अपने कक्ष में गांधी जी और अपने पिता की तस्वीर लगाई।
कर्मचारियों संग परिचयात्मक बैठक:
कार्यभार संभालने के बाद अध्यक्ष विनयशील ने नगर पंचायत के सभी कर्मचारियों के साथ एक परिचयात्मक बैठक की और कार्य प्रभार की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सोमवार से विभागवार बैठकें आयोजित कर कार्यों की समीक्षा की जाएगी ताकि पंचायत की योजनाओं और विकास कार्यों को तेज़ी से लागू किया जा सके।
उपस्थित गणमान्य अतिथि:
इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव यू.डी. मिंज, एलडीएम पंकज गुप्ता, दीपक मिश्रा, दीपक केरकेट्टा, नील कुमारी कुजूर, मुकेश नायक, मुक्ति मिंज, रुकसाना बानो, अजीत किस्पोट्टा, और इमरान खान सहित सभी पार्षद उपस्थित रहे।युवाओं की टीम में अभिषेक, उत्कर्ष, और मेहुल जैन ने अध्यक्ष विनयशील के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
नवीन शुरुआत का संदेश:
श्री विनयशील ने सभी नगरवासियों को भरोसा दिलाया कि उनकी प्राथमिकता शहर के विकास, स्वच्छता और नागरिकों की समस्याओं के समाधान पर केंद्रित रहेगी। उनके इस आत्मीय और सादगीपूर्ण कार्यभार ग्रहण समारोह ने नगर में एक सकारात्मक और प्रेरणादायक माहौल उत्पन्न किया।