💥गांजे का गढ़ हुआ ध्वस्त – जशपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन आघात’, कुख्यात तस्कर की करोड़ों की संपत्ति फ्रीज! 💥

💥“ऑपरेशन आघात” का प्रहार – कुख्यात तस्कर की 1.38 करोड़ की अवैध कमाई पर जशपुर पुलिस का हंटर! 💥

जशपुर पुलिस की शानदार कार्यवाही – “ऑपरेशन आघात”

नीरज गुप्ता संपादक

जशपुर पुलिस ने एक बार फिर अपनी सतर्कता और प्रभावी रणनीति से अपराध जगत में हलचल मचा दी है। कुख्यात गांजा तस्कर हीराधर यादव की 1.38 करोड़ की अवैध संपत्ति पर मुंबई के सफेमा (SAFEMA) कोर्ट की मुहर लगवाकर इसे फ्रीज कर दिया गया है।

अपराध की पटकथा

हीराधर यादव पर छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों में गांजा तस्करी का नेटवर्क चलाने का आरोप है। हल्दीझरिया गांव का यह तस्कर लंबे समय से ओडिशा से गांजे की बड़ी खेप लाकर बाजार में खपा रहा था। पुलिस ने उसे कई बार कानून के शिकंजे में लिया, लेकिन अब उसकी गैरकानूनी संपत्ति पर भी चोट की गई है।

⏺️ जब्त संपत्ति का ब्योरा:

➡️ मकान: ग्राम हल्दीझरिया में स्थित दो मंजिला आलीशान मकान (कीमत ₹1,01,47,134)

➡️ वाहन: 5 वाहन – 2 कार, 2 मोटरसाइकिल और 1 ट्रैक्टर (कीमत ₹37,35,000)

➡️ कुल मिलाकर: ₹1,38,82,134 की अवैध संपत्ति फ्रीज

⏺️ अपराध की कहानी

हीराधर यादव को पुलिस ने पहली बार 27 किलोग्राम गांजा के साथ पकड़ा था। पूछताछ में उसने बड़े स्तर पर गांजा तस्करी की बात स्वीकार की थी। उसके नाबालिग साथी को भी एक कार से गांजे की खेप ले जाते समय पकड़ा गया। इसके खिलाफ सीतापुर और कोतबा थाने में भी गांजा तस्करी के मामले दर्ज हैं।

छत्तीसगढ़ पुलिस मितान - Dhruvesh Jaiswal डीएसपी ध्रुवेश जायसवाल भैया आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं 💐💐💐💐💐💐🎂🎂 | Facebook
SDOP डा ध्रुवेश जायसवाल

⏺️ आर्थिक अन्वेषण का कमाल:

एसडीओपी पत्थलगांव डा  ध्रुवेश कुमार जायसवाल की पेश की गई जांच में यह साफ हुआ कि यादव के खातों में तीन वर्षों में 1.5 करोड़ रुपये से अधिक की संदिग्ध राशि जमा हुई थी।

⏺️ पहली ऐतिहासिक कार्यवाही:

यह जशपुर जिले की पहली ऐसी कार्यवाही है, जिसमें सफेमा कोर्ट के तहत तस्कर की अवैध संपत्ति को जब्त करवाया गया है।

IPS Shashi Mohan short film Kotpa got first prize a film on smoking IPS शशि मोहन की शॉर्ट फिल्म 'कोटपा' को मिला प्रथम पुरस्कार, धूम्रपान पर बनाई गई है फिल्म, Chhattisgarh Hindi
SSP जशपुर शशि मोहन सिंह

➡️ SSP श्री शशि मोहन सिंह ने कहा, “अवैध नशा तस्करी के खिलाफ हमारी यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। अब अपराधियों के आर्थिक नेटवर्क पर चोट करके उन्हें जड़ से खत्म करना हमारा लक्ष्य है।”

जशपुर पुलिस की यह सख्त कार्यवाही अपराधियों के लिए चेतावनी है –

आरोपी

अपराध का अंत निश्चित है!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *