💥“ऑपरेशन आघात” का प्रहार – कुख्यात तस्कर की 1.38 करोड़ की अवैध कमाई पर जशपुर पुलिस का हंटर! 💥
जशपुर पुलिस की शानदार कार्यवाही – “ऑपरेशन आघात”

जशपुर पुलिस ने एक बार फिर अपनी सतर्कता और प्रभावी रणनीति से अपराध जगत में हलचल मचा दी है। कुख्यात गांजा तस्कर हीराधर यादव की 1.38 करोड़ की अवैध संपत्ति पर मुंबई के सफेमा (SAFEMA) कोर्ट की मुहर लगवाकर इसे फ्रीज कर दिया गया है।
अपराध की पटकथा
हीराधर यादव पर छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों में गांजा तस्करी का नेटवर्क चलाने का आरोप है। हल्दीझरिया गांव का यह तस्कर लंबे समय से ओडिशा से गांजे की बड़ी खेप लाकर बाजार में खपा रहा था। पुलिस ने उसे कई बार कानून के शिकंजे में लिया, लेकिन अब उसकी गैरकानूनी संपत्ति पर भी चोट की गई है।
⏺️ जब्त संपत्ति का ब्योरा:
➡️ मकान: ग्राम हल्दीझरिया में स्थित दो मंजिला आलीशान मकान (कीमत ₹1,01,47,134)
➡️ वाहन: 5 वाहन – 2 कार, 2 मोटरसाइकिल और 1 ट्रैक्टर (कीमत ₹37,35,000)
➡️ कुल मिलाकर: ₹1,38,82,134 की अवैध संपत्ति फ्रीज
⏺️ अपराध की कहानी
हीराधर यादव को पुलिस ने पहली बार 27 किलोग्राम गांजा के साथ पकड़ा था। पूछताछ में उसने बड़े स्तर पर गांजा तस्करी की बात स्वीकार की थी। उसके नाबालिग साथी को भी एक कार से गांजे की खेप ले जाते समय पकड़ा गया। इसके खिलाफ सीतापुर और कोतबा थाने में भी गांजा तस्करी के मामले दर्ज हैं।
⏺️ आर्थिक अन्वेषण का कमाल:
एसडीओपी पत्थलगांव डा ध्रुवेश कुमार जायसवाल की पेश की गई जांच में यह साफ हुआ कि यादव के खातों में तीन वर्षों में 1.5 करोड़ रुपये से अधिक की संदिग्ध राशि जमा हुई थी।
⏺️ पहली ऐतिहासिक कार्यवाही:
यह जशपुर जिले की पहली ऐसी कार्यवाही है, जिसमें सफेमा कोर्ट के तहत तस्कर की अवैध संपत्ति को जब्त करवाया गया है।

➡️ SSP श्री शशि मोहन सिंह ने कहा, “अवैध नशा तस्करी के खिलाफ हमारी यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। अब अपराधियों के आर्थिक नेटवर्क पर चोट करके उन्हें जड़ से खत्म करना हमारा लक्ष्य है।”
जशपुर पुलिस की यह सख्त कार्यवाही अपराधियों के लिए चेतावनी है –

अपराध का अंत निश्चित है!