ब्रेकिंग न्यूज़: जशपुर में मयाली नेचर पार्क में बड़ा हादसा, वोटिंग नाव पलटी, SDRF ने 6 लोगों को सुरक्षित बचाया

जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र स्थित मयाली नेचर पार्क में एक बड़ा हादसा हुआ है।सेल्फी लेने के चक्कर में एक साइड हो चुकी लोगों से भरी एक वोटिंग नाव अचानक पलट गई। नाव में सवार सभी 6 लोग बाल-बाल बच गए। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद SDRF (State Disaster Response Force) की टीम ने तत्काल राहत अभियान चलाकर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
देखे वीडियो
गौरतलब है कि मयाली नेचर पार्क में इन दिनों शिव पुराण कथा का आयोजन चल रहा है, जिसके कारण यहां श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ जुटी हुई है। इस घटना से एक दिन पहले ही नेचर कैंप का शुभारंभ किया गया था।
प्रशासन द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। लोगों को सतर्क रहने और नाव संचालन में अधिक सावधानी बरतने की अपील की गई है। सुरक्षा उपायों को लेकर भी समीक्षा की जा सकती है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।