किसान के बेटे ने ड्रीम इलेवन में जीता 1 करोड़, गांव वाले बोले – अब हमारा भी मैच देखना पक्का!
पत्थलगांव का एक किसान का लड़का जगरनाथ सिंह सिदार पिता सबीरन साय निवासी गोढ़ी कला भूडुपारा ने एक करोड़ जीत लिया है

पत्थलगांव। किस्मत कब और कैसे चमक जाए, ये कोई नहीं जानता, और पत्थलगांव के जगरनाथ सिंह सिदार के साथ यही हुआ। किसान के बेटे ने ड्रीम इलेवन पर अपनी टीम बनाकर 1 करोड़ रुपये जीत लिए, और इस जीत के बाद गांव में जश्न का माहौल ऐसा बन गया जैसे भारत ने वर्ल्ड कप जीत लिया हो।
23 मार्च को न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान मैच में जगरनाथ ने जे. डफी को कप्तान और एच. राउफ को वाइस-कप्तान बनाकर अपनी टीम सेट की थी। उनकी रणनीति इतनी सटीक निकली कि 1138 प्वाइंट के साथ उनकी टीम ने पहला स्थान हासिल किया और करोड़पति बना दिया।

पैसे का प्लान: अब कच्चा घर होगा पक्का और खेती में ट्रैक्टर
जीत के बाद उत्साहित जगरनाथ ने बताया, “पहले कच्चे घर के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान पास हुआ था, अब इस पैसे से हम उसे और बड़ा और पक्का बनाएंगे। पिताजी का अच्छे से इलाज करवाएंगे और खेती के लिए ट्रैक्टर भी लेंगे।”
देखे वीडियो
गांव में खुशी का माहौल इस खबर के फैलते ही गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। गांव वाले ढोल-नगाड़े बजाकर जगरनाथ के घर पहुंचे और मिठाई बांटी।
बन गए ‘क्रिकेट गुरु’
अब जगरनाथ को गांव के लोग क्रिकेट का ‘गुरु’ मान रहे हैं। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक उनसे टीम चुनने के टिप्स मांग रहे हैं। एक युवा ने तो पूछा, “भैया, अगली बार मैं भी टीम बनाऊं तो कप्तान कौन बनाऊं – विराट या धोनी?
सोशल मीडिया पर चर्चा
यह खबर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। एक यूजर ने कमेंट किया, “ये है असली ‘फैंटेसी टू रियलिटी’ स्टोरी। अब तो मैं भी टीम बनाकर किस्मत आजमाऊंगा!”

अब गांव वाले भी बने क्रिकेट प्रेमी
जो गांव वाले पहले सिर्फ खेती और पशुपालन में व्यस्त रहते थे, अब वे क्रिकेट में गहरी रुचि दिखाने लगे हैं। एक ग्रामीण ने कहा, “अब हमारा भी हर मैच देखना पक्का है, क्या पता अगली बार हमारा नंबर लग जाए!”यह घटना साबित करती है कि मेहनत और सही निर्णय से किस्मत बदली जा सकती है। जगरनाथ की जीत ने न केवल उनके परिवार की जिंदगी बदल दी है, बल्कि पूरे गांव को एक नई उम्मीद भी दे दी है।
देखे वीडियो